गर्मियों में जूते जुराबे पहनना आपको कर सकता है बीमार

डॉ मनोज मित्तल एमबीबीएस एमडी द्वारा सुझाव दिया गया है कि चाहे बच्चे, बूढ़े, या जवान, जो भी हो गर्मी में जूते जुराब पहनना आपको बीमार कर सकता है। जूते जुराब पहनने से पैर, दिल, और दिमाग, की बीमारी हो सकती है और बहुत सारी मेडिकल साइंस में रिसर्च हुई है और काफी रिसर्च होनी बाकी है। जितने भी रिसर्च हुई है उसने प्रूफ किया है की जूते जुराब पहनने के नुकसान ही होते हैं। कोई भी ऐसा फायदा अब तक नहीं पाया है कि जूते जुराब पहनने से फायदा हो।

बच्चे स्कूल में जूते जुराब पहनते हैं। एडवोकेट जज काले कोर्ट के साथ जूते जुराब पहनते हैं। पुलिसकर्मी प्राइवेट जॉब करने वाले और बहुत से लोग हैं जो गर्मी में जूते जुराब पहनते हैं। लेकिन जूते जुराब पहनने का कोई फायदा नहीं है यह सिर्फ नुकसान ही देता है। जूते जुराब पहनना आपको गर्मियों में बीमार कर सकता है।

आप सभी जैसा जानते हैं। हमारा देश गर्म देश है। यहां 9 महीने गर्मी और 3 महीने सर्दी रहती है। इसलिए आपको गर्मियों में जूते जुराब नहीं पहने चाहिए। लेकिन आप सर्दी में जूते जुराब पहन सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सर्दियों में भी जूते जुराब नहीं पहनते और वह फिर भी स्वस्थ रहते हैं।

और तो और ऐसा भी देखा गया है। बहुत से लोग शादी ब्याह में जूते जुराब पहन कर खाना खाते हैं। जूते जुराब पहनकर खाना खाने से खाना आपके शरीर में डाइजेस्ट नहीं होता हजम नहीं होता और आपको जूते जुराब पहन कर खाना खाना बीमार कर सकता है और पढ़ते लिखते वक्त भी जूते जुराब पहनना आपको स्ट्रेस फील करवा सकता है। जिसकी वजह से आप पूरे कंसंट्रेशन से नहीं पढ़ सकते हैं।

जूते जुराब पहनने से क्या होता है

वेरीकोज वेंस की प्रॉब्लम जूते जुराब पहनने से हो सकती है जिसमें पैरों की नसों में खून एकत्र हो जाता है और इससे पैरों में सूजन आ जाती है जिसके कारण चलना फिरना मुश्किल हो सकता है इसलिए वेरीकोज वेंस की प्रॉब्लम वाले जूते जुराब ना पहने।

जूते जुराब पहनने से पैरों में एडिमा यानी सूजन की प्रॉब्लम हो जाती है।

जूते जुराब पहनने से आपके पैरों की हिल्स में पेन होने लगता है क्योंकि जूते जुराब पहनना आपके पैरों की हिल्स को गर्म कर देता है जिस वजह से आपके पैरों की हिल्स में पेन होने लगता है।

ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम भी जूते जुराब पहनने की वजह से हो सकती है।

जूते जुराब पहनने से ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है अगर आप जूते जुराब पहन कर खाना खाते हैं तो आपका शरीर उसे डाइजेस्ट नहीं कर पाता है।

जूते जुराब पहनने से हमारे शरीर का हार्मोन सिस्टम और नर्वस सिस्टम कमजोर हो जाता है।

दिमाग का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है जिस वजह से व्यक्ति रिलैक्स नहीं रह पाता और कोई भी अपना काम अच्छे से नहीं कर पाता है।

Disclaimer यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप कोई भी सलाह या फिर कोई कार्यक्रम अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपने हेल्थ केयर प्रोफेशनल से सलाह लेनी है। हम जो भी आर्टिकल में आपको दिशा निर्देश देते हैं। आपको इसका आपने जोखिमों पर ही उपयोग करना है। कृपया अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल करके ही इन सब बातों को फॉलो करें। हम इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी जानकारी को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी नुकसान या क्षति की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। हम आर्टिकल में बताए गए किसी भी सेवाओं के व्यक्ति या फिर समूह के परिणाम का कोई दावा वादा या गारंटी नहीं देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे गर्मी में जूते जुराब पहनना आपको बीमार कर सकता है। अगर आप ऐसे ही इनफॉर्मेटिव पोस्ट और पढ़ना चाहते हैं। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हमें अपना कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर हमसे कुछ जानना चाहते हैं। आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

Dr. Manoj Mittal

MBBS, MD, Pediatrician
Jagdamba Baby Care Centre

View all posts

श्रेणियां

Dr. Manoj Mittal

MBBS, MD, Pediatrician
Jagdamba Baby Care Centre