धरण – नींबू से नाभि सेट करने का आसान अनोखा इलाज

आजकल के समय में लोगों के शरीर में सबसे बड़ी समस्या तो नाभि धरण की है अगर हमारे पेट में कोई भी तकलीफ होती है तो हम दवा द्वारा उपचार कर सकते हैं परंतु यदि हमारी नाभि यानी धरण में कुछ समस्या हो जाए तो दवाई द्वारा आसानी से आराम नहीं होता इसमें देसी नुस्खे काम आते हैं यदि कोई दवा हो भी तो काफी कम लोगों को उसकी जानकारी है।

धरण (नाभि) यदि आपको बार-बार होती है उसका कारण सीढ़ियां चढ़ना, वजन उठाना, गर्म चीजें खाना आदि हो सकते हैं धरण में पेट बहुत दर्द करता रहता है तथा पैरों में अर्थात पिंडलियों में बहुत दर्द रहता है जो दवाइयों से ठीक नहीं होता है। उसके लिए हमें घरेलू उपचार की आवश्यकता होती है।

नींबू व सुहागे से हम धरण को ठीक कर सकते हैं। यह दोनों वस्तु आसानी से सबके घरों में उपलब्ध होती हैं। जिसके द्वारा हम यह नुस्खा बना सकते हैं। तथा अपनी धरण ठीक कर सकते हैं। आपको इस प्रोसेस को अच्छे से देख कर समझना होगा जैसे-जैसे हम प्रोसेस बता रहे हैं आप इस तरीके से प्रोसेस को फॉलो करके अपने धरण यानी नाभि की समस्या को दूर कर सकते हैं।

धरण की समस्या का कैसे पता करें

● पेट में दर्द रहता है।

● पिंडली दबाने पर काफी दर्द रहता है।

● धरण का पता लगाने के लिए अपने दोनों हाथों को एक साथ मिला ले सीधे हथेली को देखते हुए हमें उंगलियों की तीनों रेखाओं को एक साथ मिलाना है मिलाने के पश्चात हमारी दोनों हाथों की चांद बनाने वाली रेखा समान रुप से मिलनी चाहिए यदि रेखाएं समान रूप से नहीं मिली हुई हैं तो इसका कारण धरण की समस्या ही है।

इसका उपचार नींबू व सुहागे द्वारा कैसे करें

धरण का उपचार हम बहुत ही साधारण तरीके से नींबू व सुहागे के द्वारा कर सकते हैं। यदि आपको धरण की समस्या है तो यह उपचार बहुत ही लाभदायक होगा इसके लिए हमारे पास एक नींबू तथा थोड़ा सा सुहागा होना आवश्यक है।

सबसे पहले एक तवे पर थोड़ा सा सुहागा भून ले तथा उसका पाउडर बना ले दूसरी तरफ एक नींबू ले जिसको सिम गैस पर गरम कर लें जो अंदर तक गरम हो जाए जब नींबू अच्छे से गर्म हो जाए उसे उतारकर बीच में से दो भागों में काट लें इसके पश्चात सुहागे का चूरा कटे हुए

नींबू जो  जो थोड़ी देर रखने के बाद हल्का गर्म रह जाए उस पर लगभग 1 ग्राम के अनुसार नींबू के दोनों तरफ लगा ले। इसके पश्चात इसके दोनों हिस्सों को चूसना है इसके 15-20 मिनट बाद ही आराम मिलेगा और जो हाथ की रेखा समान नहीं थी वह भी समान हो जाएंगी तथा धरण में आराम मिलेगा।

यह बहुत ही अधिक देखा गया है कि काफी लोगों को धरण की समस्या बार-बार होती रहती है जिसके अनेक कारण हैं परंतु इस तरीके को अपनाने के बाद दोनों पैरों के अंगूठे में काले रंग का धागा बांध लें उसके पश्चात अगर धरण होती ही है तो रात को सोने के बाद अगले दिन सुबह बिल्कुल ठीक अपनी जगह पर होगी।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने घरण को नींबू व सुहागे के द्वारा ठीक कर सकते हैं। तथा पैरों में काला धागा बांधकर इस समस्या को दोबारा होने से रोका जा सकता है। और यह एकदम आयुर्वेदिक तरीका है। जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Disclaimer – हम किसी भी प्रकार का क्लेम, प्रॉमिस, और गारंटी, आर्टिकल में लिखे गए संबंधित सेवाओं की नहीं देते हैं। आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है।

Karnal Plus

Karnal Plus prime motto is to provide home remedies , basic tips to improve health and fitness with various therapy like acupressure, Ayurveda, nature therapy, home remedies, naturopathy, yoga, facial yoga, home workout, yoga for women, gharelu nuskhe, reflexology, therapy

View all posts

श्रेणियां

Karnal Plus

Karnal Plus prime motto is to provide home remedies , basic tips to improve health and fitness with various therapy like acupressure, Ayurveda, nature therapy, home remedies, naturopathy, yoga, facial yoga, home workout, yoga for women, gharelu nuskhe, reflexology, therapy