बरसात के मौसम में लेंटर टपकता है और दीवारों पर सील आ जाती है तथा छत पर भी पानी भर जाता है। इसका कोई उपाय नहीं मिलता है। फिर भी सब लेंटर के टपकने से और सीलन से किसी ना किसी तरह अपने घर का बचाव करते हैं।
लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताएंगे जिसके द्वारा आप केवल दो चीजों द्वारा ही छत के टपकने, दीवारों पर सीलन और छत पर भरे हुए पानी को रोक सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा।
छत से पानी टपकने, पेट्रोल से कैसे रोक सकते हैं
आप सिर्फ पेट्रोल की मदद से छत से पानी टपकने को रोक सकते हैं। पेट्रोल में सिर्फ दो से तीन चीजें मिलाकर आप अपनी छत के पानी को टपकने से बचा सकते हैं। बहुत से घरों में जब लेंटर पड़ता है तो लेंटर पर दरारे आ जाती हैं। और बारिश होने पर यह दरारें भरकर लेंटर टपकने लगता है।
जब बरसात के मौसम में बारिश लगातार आती रहती है तो दीवारों पर सील आ जाती है और कई दीवारों पर कच्ची भी जम जाती है। और कितना भी अच्छा पेंट करा लो, सारा पेंट उतर जाता है। और यह पीओपी भी खराब कर देता है।
सबसे पहले हमें पेट्रोल और थर्माकोल लेना होगा। पेट्रोल जगह के हिसाब से आप ले सकते हैं। और पेट्रोल में थर्माकोल के छोटे-छोटे टुकड़े मिलाकर आपस में मिश्रित करें। यह दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर घुल जाएंगे। यह एक पेस्ट बन जाएगा जैसा फेविकोल होता है।
इसके बाद हम दरारों को इस पेस्ट से भरेंगे। और दरारों को पूरी तरह से भर देंगे, जो कामेंट से भी अच्छा काम करेगा। यह प्रक्रिया केवल एक बार करने से काफी होगी, और आपको कभी और फिर से करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसे भरने के बाद लगभग 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें, उसके बाद यह सीमेंट से भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा और पूरी तरह सूख जाएगा, जिसके बाद दरारों में पानी नहीं जाएगा।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें—— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook