लिवर, किडनी, दिल और ब्लॉक नसों की गंदगी आएगी बाहर सिर्फ इस तरीके से

हिमस हॉस्पिटल चंडीगढ़ में आयुर्वेदिक तरीके जिससे लिवर, किडनी, दिल और ब्लॉक नसों की गंदगी आएगी बहार लेकिन उसके लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा।

हेलो दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में जो भी बीमारी होती है उसका कारण हमारे खाने से जुड़ा होता है। यदि हम हेल्दी फूड खाते हैं तो हमारे शरीर में बीमारियों की संख्या कम हो जाती है। लेकिन यदि हम ऑइली फूड स्पाइसी फूड और हैवी फूड खाना पसंद करते हैं तो इसका इफेक्ट हमारे दिल किडनी लीवर सभी पर पड़ता है।

 हमारा पूरा  शरीर का सिस्टम खराब हो जाता है। जिसके चलते हमें बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ता है। और हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है जिसमें डॉक्टर दिल का ऑपरेशन, किडनी ट्रांसप्लांट करना बड़ी आसानी से बता देते हैं। जिसके बाद भी हमें दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है और हम तब भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते हैं।

इसे जड़ से खत्म करने के लिए आप हमारे इस प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें इस प्रोसेस में हम आपको ऐसा प्राकृतिक तरीका बताएंगे जिससे आपको कई बीमारियों से आराम मिलेगा। जैसे किडनी, आमाशय, लिवर को अंदर तक साफ कर देगा।

आजकल लीवर के ऊपर सिस्ट बन जाता हैफोड़ा बन जाता है या कैंसर बन जाता है उसको भी हम इन प्राकृतिक दवाइयों से ठीक कर सकते हैं। तो आइए दोस्तों जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में। लीवर हमारी पूरी बॉडी का मैन ऑर्गन होता है। लिवर जब ढंग से खाना हजम नहीं करता तभी यह सारी प्रॉब्लम अधिकतर आती है। और हमारे पेट में अमाशय के अंदर जो गंदगी जमा हो जाती है उसको कैसे साफ करना है इसका प्रोसेस भी हम आपको प्राकृतिक दवाइयों द्वारा ही बताएंगे।

हम बचपन से खाना खाते आ रहे हैं खाने में सब्जी रोटी सैलेड दाल चावल सभी चीजें होती है लेकिन यह खाना ही आज की डेट में हमारे लिए सभी बीमारियों का कारण बन चुका है। लेकिन इस खाने से पहले हमें एक काम करना है कि नाश्ते में 12:00 बजे तक एक प्लेट मिक्स फ्रूट की खानी है। फ्रूट्स आपको अपनी वेट के अकॉर्डिंग खाने हैं अगर आपका वेट 60 केजी है तो आपको 600 ग्राम फ्रूट्स खाने हैं ताकि आपकी बॉडी अलग लेवल पर काम करें। पेट, लीवर, किडनी सभी को यह अंदर से साफ कर देता है। और जो छोटी आत होती है लगभग 22 फुट की यह भी अंदर सड़ चुकी है। जिसका कारण अंदर की गंदगी है।

यदि आप 12:00 बजे तक केवल फ्रूट ही खाएं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा।

और यदि आपको बीपी की प्रॉब्लम है और आप भी बीपी की टेबलेट खाते हैं तो आप दोपहर को लंच करने से पहले आपको 25 ग्राम एक प्लेट ग्रीन पत्तों की जिसमें कुछ भीगे हुए शीडस भी होने चाहिए। और खाने से पहले अपने वजन का 5 ग्राम गुना सलाद खाते हो तो आपकी शुगर लगभग 7 दिन में रिवर्स हो सकती है। जो किडनी और लीवर पर गंदगी थी वह भी रिवर्स होनी शुरू हो जाएगी। और आपका पेट अंदर से स्ट्रांग हो जाएगा। यदि फैटी लीवर है किडनी में प्रॉब्लम है हार्ट में प्रॉब्लम है तो यह खाना आपके लिए बहुत सफिशिएंट है। और यह खाना रामबाण का काम करेगा।

यदि किसी को शुगर या बीपी की प्रॉब्लम है तो उसे सूरज डूबने के बाद खाना नहीं खाना चाहिए।

यदि हम ड्राई फ्रूट्स खाते हैं तो वह भी अच्छा है और यदि दाल लेते हैं और वह दाल अंकुरित है तो वह और भी हेल्दी हो जाती है उसके और भी ज्यादा फायदे होंगे। डॉली अंकुरित करके ही खानी चाहिए।

नारियल हमारे लिए बहुत अच्छी दवाई का काम करता है। यह पोटैशियम लेवल, सोडियम लेवल और आयरन लेवल को सेट रखता है।

हमें पानी पीने के लिए तांबे के लोटे का प्रयोग करना चाहिए। लगभग कम से कम हमें 6 घंटे पानी को तांबे के लोटे में रखकर पीना चाहिए। और कुछ भी खाना खाने के बाद पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।

आपको खाना खाने के बाद गुड और सौंफ का सेवन जरूर करना चाहिए यदि आप दो चुटकी सौंफ और एक गुड़ की डली को रेगुलर खाने के बाद खाएंगे तो किडनी, लिवर और पेट साफ रहते हैं। 

यदि आप हरी सब्जियां सैलेड फ्रूट्स का सेवन करोगे तो आपको अपनी लाइफ में डॉक्टर के यहां जाने की जरूरत नहीं होंगी इन्हें खाने से ही आपका शरीर बिल्कुल फिट रहेगा।

Disclaimer – इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि लीवर, किडनी, दिल और ब्लॉक नसों की गंदगी कैसे आएगी बाहर कोई भी दवाई, उपचार या फिर डाइट को फॉलो करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी है।

Acharya Manish Ji

Ayurveda and Meditation Guru

View all posts

श्रेणियां

Acharya Manish Ji

Ayurveda and Meditation Guru