डॉक्टर मयंक पोरवाल के द्वारा बताया गया एक तरीका कि कैसे शरीर की बीमारियों को दूर करें बिना दवाई के कान के एक्यूप्रेशर पॉइंट्स की मदद से यह जानने के लिए आपको यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना होगा।
दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल सभी को कुछ ना कुछ बीमारी अधिकतर होती है। जिसमें सर्वाइकल का पेन, पेट की समस्या, सर दर्द और पैरों की समस्या आदि जैसी बीमारियां बहुत ज्यादा पाई जाती है और बहुत कॉमन है। इसका इलाज दवाई द्वारा संभव है बट दवाइयां हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान देती है इसलिए हमें इन बीमारियों का उपचार घर पर या देसी नुकसा जैसे चीजों से ही करना चाहिए परंतु यदि बीमारी ज्यादा बढ़ती है तो हमें डॉक्टर से भी सलाह जरूर लेनी चाहिए।
ऑर्गेनोथेरेपी या एक्यूप्रेशर से डायग्नोज द्वारा बीमारी का पता करना और ठीक करना
सर्वाइकल, सर दर्द, कमर दर्द, घुटनों में दर्द के लिए कान के कुछ पॉइंट्स
ऑर्गेनोथेरेपी या एक्यूप्रेशर से कान के कुछ पॉइंट्स दबाकर ही हम सभी बीमारियों का पता लगा सकते हैं।
डायग्नोज के द्वारा, सबसे पहले पेशेंट को आराम से बैठा लेंगे उसके बाद कान के अंदर की साइड वाली हड्डी को प्रेस करके देखेंगे अगर मरीज को उस में दर्द है तो हम उस पॉइंट पर मार्क लगा देंगे और यदि उस पॉइंट में दर्द है तो मरीज को सर्वाइकल की प्रॉब्लम है, गर्दन से कमर तक का हिसा सूजा हुआ रहता है और चक्कर भी आते हैं।
जिस पॉइंट्स पर मार्क लगा रहे हैं वह पॉइंट दबाने हैं। और यदि सर में दर्द रहता है तो इस पॉइंट से हल्का सा ऊपर आपको दूसरा पाईंट लगाना है जिसे प्रेस करने से सर के दर्द में भी काफी आराम मिलेगा। उससे ऊपर वाले पॉइंट पर अगर हम प्रेस करेंगे तो उससे हमारे लिवर का पता चलेगा अगर वह पॉइंट दबाने पर पेन होता है या खाना खाने के तुरंत बाद गैस बनने शुरू हो जाती है तो उससे पता चलता है कि पेशेंट का लिवर फैटी हो रहा है।
सर्वाइकल कई प्रकार का होता है किसी को सर में दर्द होता है किसी की गर्दन में दर्द रहता है। यदि कमर में दर्द नहीं है और सर भारी भारी रहता है तो वह भी सर्वाइकल की प्रॉब्लम होती है।
यदि आपकी कमर हल्की फैटी है और बहुत हार्ड है तो यह भी सर्वाइकल की ही एक निशानी है। इसके लिए कान के जो बेबी सेप पर ऑप्शन होता है उसके ऊपर की साइड एक पॉइंट होता है उसको मार्क करना है और उसे प्रेस करना है उससे काफी आराम मिलेगा। इस पॉइंट के थोड़ा सा ऊपर 1
पॉइंट और होता है यदि उस पॉइंट में दर्द रहता है तो उससे पता लगता है कि आपकी कमर के नीचे वाले पार्ट में दर्द और घुटनों में दर्द रहता है इस पॉइंट को दबाने से काफी आराम मिलेगा।कान के जो बेबी शेप जैसी जो हड्डी होती है उसमें नीचे की साइड जो पॉइंट होता है वह घुटनों के दर्द का पता लगाता है उसे प्रेस करने से आराम मिलता है उसके बाद उससे ऊपर वाले पॉइंट को दबाने से पता चलता है कि मरीज को नींद की समस्या है उसे दबाने से काफी आराम मिलता है।
यदि किसी पेशेंट को कंधे से हाथ में दर्द रहता है तो वह भी सर्वाइकल की प्रॉब्लम हो सकती है क्योंकि सर्वाइकल अलग अलग मरीज में अलग अलग टाइप का होता है। उसके लिए आपको कान की बेबी बोन का मीड पॉइंट दबाना है जिससे आपको काफी आराम मिलेगा।
और उससे ऊपर वाले पॉइंट में अगर दर्द रहता है तो उसे पता लगता है कि मरीज की कमर के नीचे वाले पार्ट में दर्द रहता है हम उस पॉइंट को दबाएंगे जिससे काफी आराम मिलेगा। जो भी पॉइंट्स है उन्हें कम से कम एक हफ्ता लगाकर रखने हैं और हर 1 घंटे बाद हल्के हाथ से पॉइंट को प्रेस करना है जिससे आपको एक हफ्ते बाद काफी आराम देखने को मिलेगा।
जितने भी पॉइंट्स बताए हैं अगर आप उनको एक हफ्ते तक हर एक 1 घंटे के बाद हल्के हाथ से दबाएंगे तो आप की बीमारी बिना दवाइयों के ठीक हो सकती है।
जैसा जैसा हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है आपको वैसे ही फॉलो करना है यदि आप सही से फोलो करेंगे तो आपकी सारी बीमारियां जल्द ही ठीक हो जाएगी।
Disclaimer – इस आर्टिकल में हमने आपको शरीर की बीमारियों को दूर करने के लिए कान के एक्यूप्रेशर पॉइंट्स के बारे में बताया है कोई भी उपचार दवाई डाइट फॉलो करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी है।