फैटी लिवर क्या होता है ?
लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों मे से एक है। अगर हमारा लिवर स्वास्थ्य नहीं है तो इस वजह से हमे काफी समस्याएँ भी हो सकती हैं। ईनमे से एक समस्या है फैटी(Fatty) लिवर।
लिवर मे जरूरत से ज्यादा फैट बनना ही फैटी लिवर की बीमारी है।ये बीमारी प्रमुख रूप से हमारी लाइफस्टाइल और अन्हेल्थी खाने की वजह से होती है। शराब,ज्यादा दवाइयाँ, कुछ वाइरल इन्फेक्शन भी इसका कारण होते हैं ।
तो आज हम जानेंगे इसके कुछ प्रमुग कारण और इसके उपाय या इलाज के तरीके समझेंगे जो आप घर बैठे कर सकते हैं ।
फैटी लिवर के संकेत या लक्षण:
- पाचन मे दिक्कत
- पेट के ऊपर सूजन
- हमेशा उलटी जैसा लगना
- कमजोरी महसूस करना
आइए आज हम इस विडिओ मे जानेंगे की फैटी लिवर को हम घर पर ही कुछ उपाय करके कैसे ठीक कर सकते हैं।
Disclaimer – कोई भी उपचार डाइट या फिर दवाई लेने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।।