Crepitus- घुटने से आती कट कट की आवाज के क्या हैं कारण

घुटने से आती कट कट की आवाज को Crepitus नाम से जाना जाता है। इस आवाज के कई कारण हो सकते हैं। और जरूर नहीं ये आवाज का आना किसी बिमारी की ओर संकेत हो या घुटने खराब हो। ये निर्भर करता है की आवाज आने की वजह क्या है। और ये भी समझना जरूरी है की ये आवाज़ें जरूरी नहीं की बस उम्रदराज या बूढ़े लोगों के घुटने से ही आती हो ये किसी भी उम्र मे हो सकता है। तो आज करनालप्लस के इस आर्टिकल मे हम Dr. Daksh Sharma से समझेंगे इसके कारण और बचाव या इलाज के तरीके।

घुटने से आती आवाज Crepitus के कारण

  • 90% आवाज़ें जो घुटने से आती हैं वो शारीरिक वजह से आती है अर्थात ये आवाज तब आती है जब टेन्डन(tendon) या लीगामेंट(ligament) इधर-उधर हो रहे हो या हड्डियाँ आपस मे स्लाईड कर रहो ही और 90% शारीरिक वजह से आती आवाज मे कोई दर्द नहीं होता। अगर उठते-बैठे या कुछ भी करते घुटने से आवाज आती हो लेकिन कोई दर्द ना हो तो घबराने की कोई बात नहीं है । ये आवाज आना नॉर्मल है। और इसके लिए किसी भी इलाज की जरूरत नहीं है।
  • कई बार खेलते हुए किसी चोट या एक्सीडेंट की वजह से घुटने की हड्डी के बीच का छल्ला फट या ligament tear हो जाता है जिसके बाद आवाज आने लागि है तो जरूर की Doctor को दिखाना चाहिए और हो सकता है MRI टेस्ट की जरूरत पड़े।
  • हमारे घुटनों के बीच एक गद्दी होती है। इसलिये जब घुटन हिलता है तो दो हड्डियाँ आपस मे टकराती नहीं है। लेकिन arthritis मे ये गद्दी गायब हो जाती है। और इस वजह से चलने पर, उठने पर, घुटने की हड्डियाँ टकराने लगती हैं जिस वजह से आवाज आती है। जिन्हे भी ऐसी समस्या हो और उनकी उम्र 50 से ज्यादा हो वो एक एक्सरे कराए और Doctor से जरूर मिलें।
  • जिससे ये पता लग पाए की उन्हे आर्थराइटिस है या नहीं। अगर arthritis है और वो कम ग्रेड का हुआ तो उसे दवा से और physiotherapy से ठीक किया जा सकता है। और अगर ये ज्यादा ग्रेड का है तो सर्जरी से इसे ठीक किया जा सकता है।

Disclaimer – आज Karnal Plus के इस आर्टिकल मे घुटने से आती आवाज का कारण और इसके उपचार के बार में बताया गया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपने विवेक से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Dr. Daksh Sharma

MBBS, MS - Orthopedics, Orthopedic surgeon, Joint Replacement Surgeon, Spine And Pain Specialist, Virk Hospital, Karnal, Haryana

View all posts

श्रेणियां

Dr. Daksh Sharma

MBBS, MS - Orthopedics, Orthopedic surgeon, Joint Replacement Surgeon, Spine And Pain Specialist, Virk Hospital, Karnal, Haryana