अपामार्ग – चीर देंगे लकड़ी भी दांत होंगे इतने मजबूत इस जड़ी बूटी से

KarnalPlus पर आज हम Naturopath Sandeep Yogacharya से जानेंगे अपामार्ग के बारे मे, एक ऐसी जड़ी बूटी जिसके कई सारे फायदे हैं।

अपामार्ग क्या है

अपामार्ग एक जड़ी बूटी है जिसका प्रयोग बहुत सी बीमारियों के लिए किया जाता और इसे चिरचिटा भी कहते हैं। इसके पत्ते बहुत ही छोटे और नुकीले होते हैं।

इसके के फायदे

ये दांत के लिए रामबाण का काम करता है दातों से जुड़ी परेशानी जैसे दांतों मे खून आना, मुह से बदबू आना या मूह मे छालों मे बहुत लाभदायक होता है। इसके अलावा ये पाचनतंत्र विकार के लिए भी अच्छा होता है।

इसका इस्तेमाल कैसे करे

सबसे पहले इसे अच्छे से साफ कर ले इसकी सारी टहनी, फूल और पत्तियां हट दे क्योंकि हमे बस इसकी जड़ चाहिए। इसकी जड़ों को चबाना है और इसका रस पूरे मुह मे मिनट 5 घुमाना है। ऐसा करने पे दांत और मुह से जुड़ी काफी समस्याएं और बीमारियाँ ठीक होंगी।

Disclaimer – किसी भी दवा, सुझाव, उपाय को करने से अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले और अपने विवेक से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Naturopath Sandeep Yogacharya

View all posts

श्रेणियां

Naturopath Sandeep Yogacharya