दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि हमारे शरीर में रीड की हड्डी का कितना महत्व है यदि रीड की हड्डी में कोई प्रॉब्लम हो जाती है तो उससे हमारा पूरा शरीर काफी इफेक्टिव हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि घूमी हुई रीड की हड्डी को बिना ऑपरेशन के दवाई के सीधा कैसे किया जाता है क्योंकि आप तो जानते ही हैं यदि रीड की हड्डी में कुछ प्रॉब्लम है तो हमारे चलने, बैठने ,लेटने में इस प्रकार की सभी एक्टिविटी में प्रॉब्लम आती है। रीड की हड्डी में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम हो जाती है परंतु बहुत से केस में यह होता है कि डिस्क प्लेस हो जाती है या इधर उधर हो जाती है परंतु कुछ डिफरेंट केस ऐसे भी होते हैं जिनकी बचपन से घूमी हुई हड्डी की प्रॉब्लम होती है और यह अधिकतर छोटे बच्चों में पाई जाती है।
घूमी हुई रीड की हड्डी होने का क्या मतलब है
यदि किसी पेशेंट की पूरी स्पाइन(रीड की हड्डी) घूमी हुई है अथवा स्पाइन में बहुत से केस में यह होता है कि अधिकतर हड्डी डिस्प्लेस हो जाती है। तो उसमें ट्रीटमेंट लेकर योगा द्वारा या एक्सरसाइज से आराम मिल जाता है परंतु जो बचपन से घूमी हुई हड्डी की प्रॉब्लम होती है यह केस थोड़ा डिफरेंट होता है और यह प्रॉब्लम अधिकतर छोटे बच्चों में पाई जाती है इनके साथ इनके पेरेंट्स भी बहुत टेंशन में रहते हैं क्योंकि इसका कोई नार्मल इलाज पॉसिबल नहीं होता है और इसमें स्पाइन घूमी हुई होती है इसमें सी (C) शेप की स्पाइन हो जाती है।
बहुत से मरीजों को इसके साथ पेल्विक शिफ्ट की प्रॉब्लम भी हो जाती है जिसमें दोनों पैरों लेग्स में काफी फर्क होता है थेरेपी से इस पर बहुत प्रभाव पड़ता है और काफी हद तक यह ठीक हो जाता है। इस समस्या में सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि यदि हम किसी ऑर्थोपेडिक के पास जाएं तो डॉक्टर ऑपरेशन की सलाह ही देते हैं।
ऑर्थोपेडिक के अकॉर्डिंग पेशेंट की स्पाइन टेढ़ी हो गई है तो उसे सीधा करने के लिए लोहे के तार को डालकर उसे ऊपर की तरफ खींचते हैं जिससे काफी हद तक हमारी स्पाइन सही पोजीशन में आ जाती है परंतु यह सही तरीका नहीं है क्योंकि यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो खींची जाए यह स्पाइन है इसके अंदर हमारी पूरी बॉडी की एक्टिविटी डिपेंड होती है यदि हल्का सा भी कुछ गलत हुआ तो पूरी बॉडी खराब हो सकती है चलने की समस्या हो सकती है बैठने में समस्या हो सकती है जो हमारी सेहत के लिए ठीक नहीं है और हमारा जीवन मुश्किल हो सकता है।
इसके पश्चात अब हम आपको जो थेरेपी बता रहे हैं उसमें हम केवल 1 डिग्री एंगल तक ही ठीक किया जा सकता है यदि किसी बच्चे की स्पाइन 30 डिग्री एंगल से कम फर्क आ रहा है तो उसी की कोर एक्शन पॉसिबल बिना सर्जरी के पॉसिबल है। यदि कोई पेशेंट 30 डिग्री से अधिक के एंगल का आ रहा है तो उसमें बहुत दिक्कत होती है।
घूमी हुई रीड की हड्डी का बिना दवाई में ऑपरेशन के इलाज
दोस्तों इस थेरेपी में आप की रीड की हड्डी को सीधा करने के लिए रीड की हड्डी के हर पार्ट को थरस दी जाती है जो कि डॉ वरुण दुग्गल इस तरीके को करते हैं अगर आप भी यह थेरेपी कराना चाहते हैं जिससे आप की रीड की हड्डी अगर बचपन से टेढ़ी है और सीधा कराना चाहते हैं तो आप हमारे करनाल प्लस के व्हाट्सएप नंबर या फिर फेसबुक या यूट्यूब के जरिए हमारे से संपर्क कर सकते हैं और डॉक्टर है
Disclaimer – दोस्तों कोई भी थेरेपी यह कुछ भी करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी है और तो और साथ में कोई भी दवाई इलाज और उपचार जो हमारे द्वारा बताया जाता है उसे करने से पहले पर आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी है।