बरगद का दूध- चेहरे की कील मुहाँसे फुंसी का अचूक इलाज। banyan milk benefits

प्रकृति ने हमें बहुत सी ऐसी चीजें दी हैं जिनके द्वारा न सिर्फ हम खुद का पेट भर सकते हैं और स्वस्थ रह सकते बल्कि। कई ऐसी चीजें भी दी हैं जिनका प्रयोग करके हम अपनी शारीरिक परेशानियों का इलाज भी स्वयं कर सकते हैं। इन्ही में से एक है बरगद का दूध। बरगद के पेड़ को बड़ का पेड़ भी कहते हैं। वैसे तो बरगद के पेड़ के भी कई फायदे हैं। लेकिन आज करनालप्लस के इस आर्टिकल में Vaid Ajit Ji से समझेंगे बरगद का दूध या बड़ के दूध के फ़ायदों के बारे में।

बड़ का दूध कैसे मिलता है ?

बरगद या बड़ के पेड़ की टहनियों के आगे एक टोपी नुमा चीज या कोपल लगी होती है। इसी कोपल को तोड़ने पर टहनियों के अंदर से दूध निकलने लगता है।

बरगद का दूध कैसे इस्तेमाल करें।

ये दूध प्राकृतिक रूप से ठंड होता है और कील, मुँहासे या फुंसी गर्मी के कारण होते हैं। इस वह से ये दूध चेहरे की इन समस्याओं के लिए काफी कारगर होता है।

चेहरे पर जहां भी फुंसी, कीलया मुँहासे हो रहे हो, उस जगह पर रात में बरगद का दूध लगाएँ और रात भर लगा छोड़ दें। सवेरे इसको नींबू से साफ करें।

बरगद का दूध है अनेक समस्याओं का इलाज

  • बड़ का दूध बताशे के साथ सेवन करने पर इम्यून सिस्टम(immune system) मजबूत होता है।
  • किसी प्रकार के जख्म पर ये दूध लगाने से वो जख्म ठीक हो जाता है। त्वचा पर किसी प्रकार की चोट लग जाए जो दवा या बार बार पट्टियाँ करवाने के बाद भी ठीक ना हो रही हो वो बड़े आराम से बड़ के दूध से ठीक हो जाती हैं।
  • जोड़ों के दर्द के लिए ये दूध बहुत अच्छा होता है।
  • कील मुँहासों का अचूक इलाज है ये बरगद का दूध।

Disclaimer- Karnalplus के इस आर्टिकल में Vaid Ajit Ji ने बरगद के दूध के फ़ायदों के बारे बताया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट, थेरेपी या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपनी समझ से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Vaid Ajit Ji

View all posts

श्रेणियां

Vaid Ajit Ji