आज हम Naturopath संदीप योगाचार्य जी से चर्म रोग से छुटकारा पाने की विधि जानेंगे। दोस्तों ये विधि बहुत आसान है और इसको सभी घर पर आराम से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप सभी को ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ना और समझना होगा।
इस विधि को भूसी स्नान कहा जाता है।
विधि मे प्रयोग होने वाली सामग्री:
नीम: नीम को गाँव मे घर का वैद्य भी माना जाता है क्योंकि इसमे बहुत सारी औषधीय गुण होते हैं।
तुलसी: तुलसी antibiotic होती है और इसके अंदर antifungal इन्फेक्शन दूर करने की ताकत होती है।
गुलाब: ये त्वचा के लिए अच्छा होता है और इसके अंदर शरीर को शीतलता प्रदान करने के गुण होते हैं ।
और साथ ही हमे लेनी है गेहू की भूसी।
चर्म रोग दूर करने की विधि:
सबसे पहले एक बाल्टी गरम उबलता पानी ले और इसमे 4 किलो गेहू की भूसी, गुलाब, तुलसी, नीम रात भर या काम से काम 12 घंटे घुलने के लिए छोड़ दे फिर ये सारा अर्क लेके किसी पानी से भरे टब मे डाल लें और उस पानी से काम से कम मिनट नहाए।
इस विधि से आपके त्वचा से जुड़ी बीमारियाँ जैसे चर्म रोग, दाद, खाज, खुजली सबसे आराम मिलेगा।
Disclaimer – आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है। और डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेनी चाहिए।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook