करनाल प्लस के इस आर्टिकल मे आज जानेंगे सोने और चांदी के गहने चमकाए अपने घर पर और घर में आसानी मे मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करके।
सोने और चांदी के गहने पहन ना हमारे देश का बहुत प्राचीन चलन है जो आज तक चला आ रहा है। किसी की शादी हो या त्योहार, कोई फैमिली फंक्शन हो या समारोह हर जगह हम भारतीय गहने पहन ना पसंद करते हैं। और ये बस त्योहार या किसी समारोह के लिए ही नहीं बल्कि इसका महत्व ज्योतिष के लिए और निवेश के लिए भी किया जाता है।
लेकिन ये गहने समय के साथ साथ काले पड़ने लगते हैं या गंदे से दिखने लगते हैं। जिस वजह से कई बार हम इन्हे पहने से कतराते हैं या इन्हे साफ करने और चमकाने के लिए सुनार के पास ले जाना पड़ता है। जिसमे काफी वक़्त की और पैसे की बर्बादी होती है। इसलिये आज Karnal Plus पर घर बैठे आपको सोने और चांदी के गहने चमकाने का तरीका बात रहे हैं।
इस उपाय से सोने और चांदी के गहने चमकाए घर पर
चांदी की सफाई चायपत्ती से
- चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बच गई हो उसे किसी बर्तन में निकाल ले(ध्यान रखें की इस चायपत्ती मे चाय ना बची हो) और उसमे पानी मिला दे। फिर इस पानी मे चायपत्ती को अच्छे से मिला दें और इसका पानी किसी दूसरे बर्तन मे निकाल ले।
- फिर इस पानी मे थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें।
- बेकिंग सोडा के बाद इसमे डिटर्जन्ट डाल दें । अगर डिटर्जन्ट न हो तो शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इस मिक्स्चर को अच्छे से मिक्स कर लेना है।
- मिक्स करने के बाद इसमे टूथपेस्ट डालना है। और फिर अच्छे से मिक्स करें।
- फिर इसमे अपने गहने(ज्वेलरी) डालें। और 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें ।
- दो मिनट बाद गहने को किसी ब्रश से अच्छे से रगड़े।
ऐसा करने से आपके चांदी के गहने चमक उठेंगे और नए जैसी हो जाएगी । ‘
सोने की सफाई चायपत्ती से
- चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बच गई हो उसे किसी बर्तन में निकाल ले(ध्यान रखें की इस चायपत्ती मे चाय ना बची हो) और उसमे पानी मिला दे। फिर इस पानी मे चायपत्ती को अच्छे से मिला दें और इसका पानी किसी दूसरे बर्तन मे निकाल ले।
- फिर इस पानी मे थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें।
- बेकिंग सोडा के बाद इसमे डिटर्जन्ट डाल दें । अगर डिटर्जन्ट न हो तो शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर इस मिक्स्चर को अच्छे से मिक्स कर लेना है।
- मिक्स करने के बाद इसमे हल्दी डालनी है। और फिर अच्छे से मिक्स करें।
- फिर इसमे अपने गहने(ज्वेलरी) डालें। और 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें ।
- दो मिनट बाद गहने को किसी ब्रश से अच्छे से रगड़े।
इससे सोने के गहनों मे नई जैसी चमक आ जाएगी। याद रखे सोने के गहनों की सफाई के लिए टूथपेस्ट नहीं डालना है उसकी जगह हल्दी डालनी है।
Disclaimer – KarnalPlus के इस आर्टिकल और सोने और चांदी के गहनों को घर पर साफ करने का तरीका बताया गया है। किसी भी और सभी शिक्षाओं और सुझावों का इरादा किसी भी प्रकार की गारंटी या निश्चित बयान नहीं है। आर्टिकल या उससे संबंधित सेवाओं के व्यक्ति या समूह के परिणाम के बारे में कोई दावा, वादा या गारंटी न दें।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook