नेचरोपैथ केवल कृष्ण द्वारा सुझाए गए अनुष्का की कैसे कपड़े सुखाने वाली चिमटी करेगी 21 बीमारियों को दूर।
दोस्तों हम सभी के घरों में कपड़े तो धूलते ही हैं और अगर हम उनको छत पर डालते हैं तो हवा में कपड़ा उड़ने का डर रहता है। जिसके लिए हम एक चिमटी का यूज करते हैं, कपड़ों पर हम चिमटी लगाकर छोड़ देते हैं जिससे कपड़ा हवा में नहीं उड़ता है।
यही नहीं हम आपको चिमटी के उपयोग की ट्रिक बताएंगे। जिसके जरिए आप उससे 21 बीमारियों को दूर कर सकते हैं। आपको इस प्रोसेस को अच्छे से देख कर समझना होगा जैसे-जैसे हम प्रोसेस बता रहे हैं। आप इस प्रोसेस को फॉलो करके अपने गर्दन के ऊपर के हिस्से के दर्द को कम कर सकते हैं।
कपड़े सुखाने की चिमटी से 21 बीमारियों को दूर करने का प्रोसेस आइए जानते हैं।
उंगलियों के अगले हिस्से पर चिमटी लगाने के फायदे:
उंगलियों के अगले हिस्से पर पांचों उंगलियों में चिमटी लगाने से गले का रोग , आंखों का रोग, बाल झड़ते हो, सर में दर्द रहता है या माइग्रेन की प्रॉब्लम हो तो आपको पांचों उंगलियों पर कपड़ों की चिमटी लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ना है इस प्रोसेस को आपको डेली करना है जिससे आपकी ये सभी बीमारियां दूर हो जाएंगी और इस प्रोसेस से आपको बहुत आराम मिलेगा। हाथ की सबसे छोटी उंगली पर इस प्रोसेस को करने से यह माइग्रेन के दर्द और सर दर्द में आराम देगी। और सभी उंगलियों पर यह प्रोसेस करने से आराम मिलता है।
कान पर चिमटी लगाने के फायदे:
कान पर चिमटी लगाने से पेट की प्रॉब्लम , हर्निया की प्रॉब्लम दोनों प्रॉब्लम को दूर करती है यह प्रोसेस हमें रोज़ 5 मिनट जरूर करना चाहिए इससे हमें पेट की प्रॉब्लम और हर्निया से काफी आराम मिलेगा। यदि आपको हर्निया की प्रॉब्लम ज्यादा है तो आप पांचों उंगलियों पर भी चिमटी को लगा ले और कान पर भी चिमटी को लगाकर छोड़ दें लगभग 5 मिनट तक लगाकर चिमटी को छोड़ देना है। और यदि आप के सर में प्रॉब्लम है तो कान के नीचे के हिस्से पर आप इन्हें लगाकर छोड़ दें या उसे हाथ से धीरे-धीरे प्रेस कर सकते हैं जिससे आपके सर के दर्द में काफी आराम मिलेगा।
अगर आपके पास यह कपड़े पर लगाने वाली चिमटी भी नहीं है तो आप अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली को दातों के नीचे धीरे धीरे दबा लेंगे जिससे आपकी माइग्रेन की प्रॉब्लम काफी कम हो जाएगी और सर के दर्द में भी काफी आराम मिलेगा। और कान के पॉइंट्स को धीरे-धीरे दबाकर और पीछे की तरफ खींच कर हम काफी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं जैसे सर दर्द हर्निया की प्रॉब्लम गले में कोई प्रॉब्लम हो और भी अन्य बीमारियों का इलाज हम इसके द्वारा कर सकते हैं।
Disclaimer – इस आर्टिकल में हमने आपको एक उपचार और सुझाव बताया है कोई भी उपचार दवाई या फिर डाइट को फॉलो करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।