Contoura Vision – इस सर्जरी से 10 मिनट में उतरेगा नज़र का चश्मा।

Contoura Vision Surgery

Contoura Vision एक ऐसी आधुनिक चिकित्सा की पद्धति है जिसके द्वारा बस 10 मिनट में आखों पर लगा नजर का चश्मा हमेशा के लिए उतर सकता है। वो भी बिना किसी दर्द, इन्जेक्शन, टांके, पट्टी या अस्पताल में भर्ती हुए। सर्जरी होने के एक दिन बाद से ही दिखना शुरू और 3 से 4 दिन के अंदर रोजमर्रा के कामों को शुरू कर सकते हैं। ये आधुनिक तकनीक हाल ही में भारत में आई है।

आज करनालप्लस के इस आर्टिकल में Dr. Rahil Chaudhary से समझेंगे कि Contoura Vision क्या है और ये कैसे काम करती है लेकिन इससे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर नजर के लिए चश्मे की जरूरत क्यों पड़ती है। इसके लिए पहले ये समझना जरूरी है कि एक नॉर्मल इंसान की आँख कैसे काम करती है।

इंसान की आँख कैसे काम करती है ?

इंसान की आँख की 3 मुख्य संरचना होती है। सबसे पहली संरचना होती है जिसको काली पुतली या कॉर्निया(cornea) कहते हैं। फिर आँख के अंदर एक लेंस होता है और लेंस के पीछे होता है एक पर्दा। लाइट पुतली और लेंस से होते हुए परदे पर पड़ती है परदे से एक नस दिमाग से जुड़ी होती। इस तरह से हम कुछ भी देख पाते हैं।

आँखों को नजर के चश्मे की जरूरत क्यों पड़ती है ?

जब भी इंसान की नजर कमजोर होती है इसका मतलब आँख पीछे से बड़ी हो जाती है। इससे जो लेंस और परदे की दूरी है वो बढ़ जाती है। लेकिन आँख इस तरह से बनी है कि पुतली और लेंस परदे की प्राकृतिक दूरी पर ही फोकस करती हैं। लेकिन आँख पीछे से बढ़ जाती है तो पर्दा भी पीछे हो जाता है और इस वजह से किसी भी चीज पर फोकस करने में दिक्कत आती है, चीजें आउट ऑफ फोकस दिखने लगती हैं या धुंधली दिखने लगती हैं। इस स्तिथि में नजर के चश्मे की जरूरत पड़ती है।

Contoura Vision Surgery कैसे काम करती है ?

ये आधुनिक तकनीक आँखों की पुतली पर काम करती है। इसमें पुतली पर 10 से 20 सेकंड तक लेसर डाली जाती है और इससे पुतली के घुमाव को बदला जाता है। जिससे आँख का फोकस बढ़ जाता है और बिना चश्मे के भी सही से दिखने लगता है।

इस सर्जरी को करवाने के कुछ मानक या शर्तें होती हैं

  • उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • चश्मे का नंबर पिछले 6 महीने से स्थिर(stable) होना चाहिए।
  • महिलायें जो ये सर्जरी करवाना चाहती हैं वो गभवती या बच्चे को स्तनपान(breastfeeding) कराने वाली नहीं होनी चाहिए।
  • कोई ऐसी दवा का सेवन जिससे शरीर का चिकित्सा प्रतिक्रिया(healing response) बदल जाए।

इन शर्तों के पूरा होने के बाद चेकअप किया जाता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि हर उस व्यक्ति जिसको नजर का चश्मा लगा वो इस सर्जरी से हट जाए। 100% मे से 70% लोगों का चश्मा इस सर्जरी से हट सकता है और ये डॉक्टर चेक करके बता सकते हैं।

सर्जरी के बाद की कुछ सावधानियाँ

ऑपरेशन के बाद 3-4 दिनों तक इन बातों का ध्यान रखना होता है-

  • धूल मिट्टी से आँखों को बचा कर रखना होता है।
  • आँखों में पानी नहीं जाना चाहिए।
  • मोबाईल और कंप्युटर का प्रयोग कम करना होता है।

3 से 4 दिन के बाद आराम से कोई भी काम कर सकते हैं।

Disclaimer– Karnalplus के इस आर्टिकल में Dr. Rahil Chaudhary ने Contoura Vision Surgery के बारे में बताया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट, थेरेपी या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपनी समझ से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Dr. Rahil Chaudhary

Lasik & Cataract Surgeon, Ophthalmologist, Managing Director at Eye7 Hospitals, MBBS MS (Ophth.), Eye7 Chaudhary Eye Centre, Lajpat Nagar, New Delhi

View all posts

श्रेणियां

Dr. Rahil Chaudhary

Lasik & Cataract Surgeon, Ophthalmologist, Managing Director at Eye7 Hospitals, MBBS MS (Ophth.), Eye7 Chaudhary Eye Centre, Lajpat Nagar, New Delhi