आज के आर्टिकल मे हम Naturopath संदीप योगाचार्य जी से समझेंगे फंगल इन्फेक्शन और त्वचा से जुड़ी अन्य बीमारियों से कैसे निजात पा सकते हैं।
फंगल इन्फेक्शन क्यों होता है ?
जब फंगस हमारे शरीर पर हमला करता है और हमारा इम्यून सिस्टम इससे लड़ नहीं पाता तो हमे फंगगल इन्फेक्शन हो जाता है।
इस बीमारी के लक्षण:
- स्किन या त्वचा मे दरारें हो जाना
- त्वचा पे लाल rashes हो जाना
- पपड़ी जमना
- त्वचा का लाल हो जाना
- दाने होना या उन दानों मे पस भर जाना
इन्फेक्शन ठीक करने का उपाय:
दोस्तों सबसे पहले एक सफेद सूती(cotton) का कपड़ा लेना है। उस सफेद कपड़े मे गंधक लगा देना है। फिर उस कपड़े की पोटली बना के उसे सरसों के तेल मे डुबोना है उसके बाद इसे एक लकड़ी के डंडे से बांध देना है। फिर कपड़े से लिपटे डंडे को कहीं लटका के इसमे आग लगानी। (सभी लोगों से आग्रह है की ये विधि किसी खुली जगह ही करे और आग से सावधान रहे) और आग से जो सरसों का तेल निकलेगा उसे किसी कटोरी या बर्तन मे इकट्ठा कर ले। ये अब कोई मामूली सरसों का तेल नहीं रहा बल्कि अब ये औषधीय या मेडिकटेड तेल बन चुका है। इस तेल को आपको अपनी त्वचा के प्रभावित एरिया पर लगाना है।
इस उपाय को करने से पहले कुछ सावधानियाँ का ध्यान अवश्य रखे:
1.ये प्रक्रिया किसी खुली जगह करे।
2.आग से हमेशा सावधान रहे।
3.इसका धुआँ आँखों मे नहीं लगना चाहिए।
4.इस तेल को बस बाहरी त्वचा पे लगाना है, किसी जख्म पर या त्वचा अगर कहीं से कटी हो तो वहाँ इस तेल को बिल्कुल नहीं लगाना है।
Disclaimer: आपको किसी भी तरह का ट्रीटमेंट करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook