पथरी – 1 मिनट में बिना चीरा-दवाई उंगली से बाहर लाए

KarnalPlus पर Sandeep Yogacharya के द्वारा बताया गया एक ऐसा तरीका जिसके द्वारा बिना चीरा बिना दवाई के सिर्फ एक उंगली से पथरी 1 मिनट में बाहर आ सकती है।

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल गुर्दे में पथरी की समस्या आम हो गई है। इसका सबसे बड़ा रीजन यह है कि व्यक्ति सही तरीके से भोजन नहीं करते हैं और पानी की कमी के कारण भी गुर्दे में पथरी हो जाती है। और भी बहुत से अन्य रीजन है जिसके चलते गुर्दे में पथरी हो जाती है जिसे नॉर्मल ही डॉक्टर सलाह देते हैं कि ऑपरेशन करके ही निकालना पड़ता है।

आज इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जो बिना दवाई और बिना ऑपरेशन किए आप अपने गुर्दे से पथरी को कुछ ही समय में बाहर निकाल देंगे।

यदि किसी पेशेंट के गुर्दे में पथरी है तो उसे बिना किसी चीरे और बिना किसी दवाई के बाहर निकाला जा सकता है। हमारे पेट के दोनों साइड में किडनी होती है। आजकल इन में पथरी होना बहुत आम बात हो गई है। जिसको बार-बार पथरी बनती है उसे एक बार अपना थायराइड हारमोंस चेक कराना चाहिए यह भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है जिसकी वजह से बार-बार पथरी बनती है।

पथरी को निकालने के घरेलू और आयुर्वेदिक इलाज

  1. पत्थरचट्टा – ये एक पौधा होता है जिसका नाम पत्थरचट्टा है । अगर इसे सही तरीके से लिया जाए तो यह पथरी को गला देता है। सुबह उठकर सबसे पहले पत्थरचट्टा को लेना है और इसे कूटकर पानी में मिलाकर लेना है। और उस पानी को पीना है। पत्थरचट्टा को साबुत नहीं खाना है। इससे दांतों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है क्योंकि इसकी तासीर बहुत ज्यादा गर्म होती है। जिसके कारण यह दांतो को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है।
  2. काढ़ा – 50-50 ग्राम कुलथी दाल, गोखरू, पाषाणभेद और पूरण लवा को मिलाकर इसे कूट लेना है एक चम्मच पाउडर का रोज सुबह काढ़ा बनाकर छान लेना है और फिर उस काढ़े को पीना है। इसे शाम को भिगोकर रखना है और सुबह उबाल कर पी लेना है। यह 1 महीने के अंदर ही स्टोन को बाहर निकाल देगी।

अगर बार-बार पथरी बनती है तो क्या करें?

जिस व्यक्ति को बार-बार पथरी बनती है उन लोगों को अनाज कम खाना चाहिए। और लिक्विड ज्यादा लेना है। इससे आप की पथरी जल्द ही बाहर निकल जाएगी और बार-बार बननी बंद हो जाएगी। और एक बार अपना थायराइड हारमोंस चेक कराना चाहिए यह भी एक मुख्य कारण माना जा रहा है जिसकी वजह से बार-बार पथरी बनती है।

Disclaimer – इस आर्टिकल में Karnal Plus द्वारा आपको बताया हैं कि कैसे आप बिना ऑपरेशन और बिना दवाई के अपनी पथरी को बाहर निकाल सकते है। आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Naturopath Sandeep Yogacharya

View all posts

श्रेणियां

Naturopath Sandeep Yogacharya