सिर्फ एक चीज से गुर्दे की पथरी आएगी बाहर

डॉक्टर मयंक पोरवाल द्वारा बताया गया एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप एक्यूप्रेशर और बुट्टे के बाल के द्वारा गुर्दे की पथरी को बाहर निकाल सकते हैं और अब सिर्फ एक चीज से गुर्दे की पथरी आएगी बाहर।

दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल गुर्दे में पथरी होना बहुत आम बात है क्योंकि पानी में बहुत ज्यादा गंदगी आ रही है जो हमारे पेट में जम जाती है जिसके कारण पथरी बन जाती है।

गुर्दे में अगर पथरी है तो उसकी पहचान कैसे करें

यदि आपकी कमर के नीचे के पॉइंट ऊपर अगर आपको दर्द है तो वह आपको किडनी स्टोन का दर्द है।

इसको इमरजेंसी में ठीक करने का प्रॉमानेंट इलाज उसके लिए आपको क्या करना है

यदि किसी को गुर्दे में पथरी है तो उसका दर्द एकदम बहुत ज्यादा तेज होता है तो उस दर्द में आराम देने के लिए आपको पेशेंट को सीधा लेटा लेना है उसके बाद उसके पैरों के नीचे तलवो में दो गद्दे होते हैं उनके बीच में एक पॉइंट होता है उसको दबाना है दोनों पैरों के पॉइंट को दबाना है इससे पेशेंट हो बहुत जल्दी आराम मिलेगा।

इसके बाद कुछ पॉइंट हाथ में आएंगे जिन को दबाकर हम इस दर्द में आराम पा सकते हैं हमें हाथ के अंगूठे के नीचे की ओर जहां अंगूठा खत्म होता है उसके पीछे वाला पॉइंट किडनी का होता है अगर आपकी कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आपको एक रबड़ लेनी है और उसको अंगूठे के लास्ट तक चढ़ा लेना है इसे आप के दर्द में आराम मिलेगा इसके बाद हाथ की जो छोटी उंगली है

उस पर भी हम लास्ट में एक रबड़ चढ़ा देंगे। इसके बाद हाथ के पीछे जो किडनी के पॉइंट होते हैं उन्हें दबाना है और उन पर टेप की सहायता से एक-एक दाना राजमा का चिपका देना है

कुछ इंपॉर्टेंट पॉइंट जो किडनी के दर्द को हमेशा के लिए ठीक कर देंगे

हाथ की हथेली पर दो उंगलियों के बीच के नीचे वाले पोर्शन में जो पॉइंट होता है दूसरा पॉइंट जो हथेली के सेंटर से थोड़ा नीचे होता है उसके बाद उससे थोड़ा सा नीचे एक और पॉइंट होता है वह प्रेस करना है उसके बाद इन दोनों के बीच से राइट साइड में एक और पॉइंट होता है एक पॉइंट अंगूठे के आगे के ऊपर होता है।

यदि आप इन पॉइंट्स को रोज एक मिनट दबाएंगे और जो हमने रबड़ लगाई है यह ऐसे ही लगा कर रखेंगे तो आपकी किडनी में जो पथरी है वह चुरा बनकर बाहर निकल जाएगी इसमें एक दूसरी ट्रिक है इसे भी कर सकते हो कि जो यह हमने ऊपर पॉइंट बताएं हैं इन सब पर इसी शेप में अपने हाथ में पूरे दिन के लिए रबड़ डालकर छोड़ दें उससे भी आपको काफी आराम मिलेगा

इसके बाद ठंडा और गर्म भाथ लेना है पेशेंट को उल्टा लेटा देंगे उसके बाद पीठ पर जो नीचे की ओर पॉइंट है उसमें एक बर्तन में ठंडा पानी और एक में गर्म पानी लेना है इसके बाद हमें दो टॉवल लेने हैं एक टॉवल को ठंडे पानी में डूबना है दूसरे को गर्म पानी में डिप करना है गर्म पानी में तोलिया को निचोड़ कर अपनी कमर पर रखना है

जहां पर किडनी के पॉइंट है इसको 3 मिनट रखना है 3 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी का टॉवल 1 मिनट के लिए रखना है इस प्रोसेस को हमें तीन बार रिपीट करना है जो पॉइंट्स है और टॉवल वाला प्रोसेस है वह आपको दर्द में रिलीफ देगा इसके और भी कई फायदे आपको देखने को मिलेंगे जैसे आपकी किडनी डिटॉक्स हो जाएगी, किडनी में जो टॉक्सिंस है वह बाहर निकलेंगे, यूरिन से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है तो वह भी ठीक हो जाएगी।

भुट्टे के बालों के फायदे

भुट्टे के बालों को गर्म पानी में डूबाकर के थोड़ी देर रखना है आप उस पानी को भी पी  सकते हैं चाहे आप भुट्टे के बालों की चाय भी बना सकते हैं यदि ताजे भुट्टे के बाल आपको मिल रहे हैं तो वह 500 ग्राम और अगर सूखे हुए हैं तो 50 ग्राम लेने हैं। पानी में डाल कर उनको उबाल लें तो वह गाढ़े भूरे रंग का पानी हो जाएगा इस काढ़े को 3 महीने लगातार पीने से आपकी गुर्दे की पथरी चूर चूर होकर बाहर निकल जाएगी।

जो यह बाल हैं इनके पानी को आप को रेगुलर पीना है इन भुट्टे के आधा किलो बाल को भिगो कर उसे उबाल लेना है जब डार्क ब्राउन कलर का रंग आ जाएगा तो उसे छानकर पी लेना है इसमें पानी को हम दो से तीन बार उबाल सकते हैं चार गिलास पानी को डालकर हमें इसे उबालना है और पूरे दिन में इस पानी को खत्म करना है

यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आप पानी को फ्रिज में रख सकते हैं और उसके बाद उस पानी को गर्म करके दोबारा पी सकते हैं वह पानी 72 घंटे तक सही रहता है या फिर इन बालों की चाय बनाकर भी रोज़ पी सकते हैं इससे भी आपकी किडनी को बहुत फायदा होगा और पथरी निकल कर बाहर आ जाएगी।

Disclaimer –  हमने आपको इस आर्टिकल में पथरी से संबंधित उपचार बताएं हैं किसी भी उपचार दवाई या डाइट को फॉलो करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Dr. Mayank Porwal

Naturopath, Holistic Therapist

View all posts

श्रेणियां

Dr. Mayank Porwal

Naturopath, Holistic Therapist