डॉक्टर संदीप योगाचार्य जी द्वारा बताया गया Leech therapy का ऐसा तरीका कि कैसे एक कीड़े की मदद से आप अपनी खड़ी, फूली और ब्लॉक नसों को ठीक कर सकते हैं।
हेलो दोस्तों यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आजकल पैरों की प्रॉब्लम हर दूसरे व्यक्ति में पाई जाती है। इसके कई रीजन होते हैं और सभी को अलग-अलग तरह का दर्द भी रहता है। बहुत से मरीज को यह दिक्कत आती है। काफी लोग ज्यादा टाइम खड़े रहते हैं या पैर लटके रहते हैं इस वजह से भी यह दिक्कत आती है। और भी बहुत सी अन्य प्रॉब्लम है जिसकी वजह से नसों में प्रॉब्लम होती है। पैरों में दर्द रहने के कारण बहुत से मरीज खड़े भी नहीं हो पाते हैं और बहुत से मरीज की नसें खड़ी हो जाती हैं किसी की फुल जाती हैं और किसी की ब्लॉक हो जाती हैं।
तो आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं कि कैसे खड़ी नसें, फूली नसें और ब्लॉक नसें आप ठीक कर सकते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी थेरेपी की जिससे किसी भी प्रकार की नसों की प्रॉब्लम हो वह कुछ समय बाद ठीक हो जाएगी। तो आइए उस थेरेपी के बारे में जानते हैं।
Leech therapy द्वारा खड़ी नसों, फूली नसे, ब्लॉक नसे को ठीक करने का आसान तरीका :
यदि किसी पेशेंट की नसे खड़ी हो जाती हैं या फूल जाती हैं या ब्लॉक हो जाती हैं तो इस थेरेपी के द्वारा हम इस प्रकार की सभी नसों का इलाज कर सकते हैं। पहली थेरेपी में ही आपको इसका रिजल्ट दिखने लगेगा। यह आयुर्वेदिक के ऋषियों ने बहुत अच्छी टेक्निक निकाली है जिसके द्वारा बिना किसी पेन के हम अपनी नसे ठीक कर सकते हैं। इस थेरेपी में सिर्फ चींटी के काटने जितना दर्द होता है।
सबसे पहले पेशेंट को खड़ा कर देंगे और देखेंगे कि उनकी पैरों की नसों में क्या प्रॉब्लम है उसके बाद जहां से नसें मोटी होंगी या ब्लॉक होंगी वहां पर हम Leech therapy देंगे। Leech एक ऐसा जीव है जो नसों पर चिपक जाता है और वहां से गंदा खून निकाल लेता है। उसके बाद पेशेंट को स्टॉकिंग्स(लंबा मोजा) पहनने के लिए बोला जाता है। जिससे नसों की समस्या बिल्कुल दूर हो जाती है।
ये therapy कैसे देनी है?
सबसे पहले Leech therapy के लिए आपको Leech को पकड़ कर पैरों के पास लाना है। जहां पर नसों में प्रॉब्लम है। Leech को नसों के पास लेकर जाना है जिससे जो नसें ब्लॉक होंगी या सूजी रहेंगी Leech खुद ही उस पॉइंट को ढूंढ लेती है। जो भी ब्लॉक नसे होंगी उसी पर Leech खुद ही चिपक जाएगी। उसी जगह को अपने मुंह से suck(चूस) कर लेगी। यह नसों में जितना भी गंदा ब्लड होता है उसे पूरा सोख लेगी और अंदर एंजाइम छोड़ देगी अर्थात यह अपनी लार अंदर छोड़ देती है।
इस थेरेपी का लगभग समय 25 से 30 मिनट तक रहता है। जिससे कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। इस थेरेपी से बहुत जल्दी आराम मिलता है। यह नॉर्मल Leech नहीं है यह मेडिकल लीच है जिससे कोई इंफेक्शन का डर ना रहे मेडिकल Leech को ही इस थेरेपी में यूज किया जाता है।
इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन इस थेरेपी को किसी एक्सपर्ट्स द्वारा ही लेनी चाहिए। यह Leech विशेष टेंपरेचर पर घड़े के अंदर रखी जाती है। इससे बिल्कुल भी कोई इंफेक्शन नहीं होता है और पेशेंट को काफी आराम मिलता है। यह थेरेपी साइटिका के दर्द में, ब्लॉक नसों में और भी नसों की अन्य प्रॉब्लम में यह काफी यूज़फुल साबित हुई है।
इसकी मेडिकल ट्रीटमेंट में बात की जाए तो उसमें भी इसका इलाज है लेकिन उससे कुछ समय के लिए आराम मिलता है लेकिन दोबारा वही कंडीशन आ जाती है। जो आपकी सर्जरी से पहले होती है। अर्थात यदि हमारी नसें ब्लॉक होने लगती हैं तो डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बता देते हैं और आज के समय में तो नई टेक्निक भी यूज की जाने लगी है जिसे लेजर टेक्निक बोलते हैं। लेजर टेक्निक द्वारा नसों को जला दिया जाता है लेकिन कुछ समय के बाद फिर से दूसरी नसें खड़ी होने लगती हैं। इस कारण ऑपरेशन भी इस समस्या का समाधान नहीं माना जाता है।
Disclaimer – इस आर्टिकल में हमने आपको नसों में होने वाली कई प्रॉब्लम से छुटकारा पाने की एक therapy बताई है। यह प्रोसेस आप किसी एक्सपर्ट से ही कराएं। आपको किसी भी तरह का ट्रीटमेंट करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook