Karnal Plus पर आज हम Naturopath Sandeep योगाचार्य जी से जानेंगे leech therapy द्वारा गंजेपन(baldness) का इलाज
बाल गिरना वैसे तो एक आम सी बात है और रोजाना हमारे करीब 100 बाल गिरते हैं और ये वापस भी उग जाते हैं। लेकिन जब इससे ज्यादा बाल गिरने लगे और वो वापस नया उग पाए तो इसे ही गंजापन कहते हैं।
गंजेपन का कारण
- बढ़ती उम्र
- आयरन की कमी
- हार्मोनल असंतुलन
- प्रोटीन की कमी
- आनुवंशिक
- बीमारी या बीमारी से जुड़ी कोई दवाई
Leech therapy से गंजेपन(baldness) का इलाज
Leech(लीच) इसे हिन्दी मे जोंक भी कहते हैं। ऐसा प्राणी है जो खून चूसता है। इसलिये ये पालतू जानवर इंसान के शरीर पे चिपक जाते हैं और उनका खून चूसते रहते हैं।
जब हम इस जोंक को सिर की उस त्वचा पे रखते हैं, जहां गंजापन दिख रहा हो तो ये वहाँ से अशुद्ध खून चूसने लगता है। जोंक हमारी त्वचा मे खून चूसने के दौरान अपनी लार(saliva) छोड़ता है जिससे उस जगह की निष्क्रिय कोशिकाएँ(inactive cells) फिर से सक्रिय(ऐक्टिव) हो जाती है। और फिर नए बाल उगना शुरू हो जाते हैं।
Leech के लार(saliva) मे ऐसा एन्ज़ाइम(enzyme) पाया जाता है जो खून को पतला करने मे हमारी मदद करता है। इसलिये Leech therapy के कई अन्य फायदे हैं। जैसे – गैन्ग्रीन(gangrene), nerve blockage, heart blockage, eczema।
Disclaimer – KarnalPlus के इस आर्टिकल मे लीच थेरपी के बारे मे बताया गया है लेकिन इसे खुद से घर पर न करें। किसी भी उपचार, दवा या उपाय से पहले अपने विवेक से काम ले और अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook