नले, कोडी, नाभि सेट करते ही 32 रोग ठीक हो जाएंगे

करनाल प्लस पर Dr. Harendera Tyagi Neurotherapy expert द्वारा बताया गया एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से नले, कोडी, नाभि सेट करते ही 32 रोगों को ठीक किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और अच्छे से इस आर्टिकल को समझना होगा।

सभी को खाना बहुत ज्यादा पसंद होता है। जिसमें अधिकतर  सभी लोग घर के खाने से अच्छा बाहर का खाना खाना ज्यादा पसंद करते हैं। आजकल लोग फास्ट फूड को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं। जो बहुत ज्यादा गलत है क्योंकि अधिकतर सभी फास्ट फूड में मैदा और मिर्च आदि जैसी चीजों का प्रयोग किया जाता है। जो हमारे शरीर में बहुत सी बीमारियां पैदा करता है और सबसे ज्यादा प्रॉब्लम हमारे पेट को होती है।

कई बीमारियां पेट में हो जाती हैं जिसके चलते पेट साफ नहीं होता और खाना नहीं पचता है और भी अन्य बीमारियां इसके कारण होती हैं। जिसकी वजह से पेट में दर्द भी रहने लगता है लेकिन सिर्फ यही एक रीजन नहीं है जिसकी वजह से पेट में दर्द होता है कई बार नाभि, नले , कोड़ी सेट नहीं होती है तब भी पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है। तो कैसे इस समस्या को दूर किया जा सकता है उसके लिए इस आर्टिकल में आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप नाभि, नले, कोड़ी सेट करके अपनी 32 बीमारियों को ठीक कर सकते हैं। 

कैसे नले, कोड़ी, नाभि सेट करके 32 बीमारियों को ठीक किया जा सकता है ?

नाभि किस तरह चेक कर सकते हैं ?

सबसे पहले पेशेंट को सीधा लिटा लेना है और खाली पेट चेक करना है। उसके लिए आपको नाभि के बीचो बीच उंगलियों को रखकर कुछ देर के लिए छोड़ना है यदि आपको थक थक की आवाज आती है तो इसका मतलब है कि आप की नाभि ठीक है। और यदि आपको यह बीच में से ऊपर या नीचे महसूस देती है तो इसका मतलब है कि नाभि डिस्टर्ब है। यदि नाभि ऊपर की ओर है तो आपको कॉन्स्टिपेशन की प्रॉब्लम हो जाएगी। जिसके साथ गैस की प्रॉब्लम भी जरूर होगी। और यदि नाभि नीचे की ओर है तो लूज मोशन की प्रॉब्लम होगी। 

नाभि सेट कैसे करें ?

सबसे पहले पेशेंट को सीधा लेटा लेंगे उसके बाद  यदि नाभि ऊपर की तरफ चढ़ गई है तो दोनों पैरों के सहायता से हम उसे ठीक कर सकते हैं। दोनों पैर को मिलाना है और यह देखना है कि दोनों पैर बराबर होने चाहिए। और यदि नाभि ऊपर की तरफ है तो पैर छोटे बड़े होंगे तो छोटे पैर को पकड़ कर नीचे की तरफ खींचना है उसके बाद झटका मारना है और फिर दोबारा देखना है दोनों पैर बराबर हो जायेंगे। और यदि दोनों पैर बराबर नहीं होते हैं तो छोटे पैर मे दोबारा एक बार झटका मार ले उससे बिल्कुल ठीक हो जाएगा।  उसके बाद एक बार नाभि चेक कीजिए नाभि बिल्कुल ठीक हो जाएगी। 

नले किस तरह चेक कर सकते हैं ?

नले नाभि के दोनों साइड होते हैं। आपको उंगलियों से हल्का हल्का दबाकर देखना है यदि आपको यह टाइट महसूस दे या दर्द महसूस दे और जो पानी पीते हैं तो पानी की भी आवाज आती है । तो इस प्रॉब्लम से आपको खाना डाइजेस्ट नहीं होगा और हल्का हल्का मीठा मीठा दर्द रहेगा। और साथ-साथ म्यूकस भी आता है। 

इसको कैसे सेट करें ?

यदि पेशेंट को नले में प्रॉब्लम है तो जिस साइड नले जा रहे हैं उसी तरफ के पैर के एडी के पास के पॉइंट को थोड़ी देर हल्का-हल्का रब करना है। बाहर की साइड और अंदर की साइड दोनों पॉइंट पर यह प्रोसेस करना है।

कोड़ी किस तरह चेक कर सकते हैं ?

दोनों पसलियों के बीच में नीचे की तरफ एक दाना सा होता है जो चने की तरह होता है। यदि वहां पर पेन है या जो खाना खा रहे हैं वह प्रॉपर डाइजेस्ट नहीं हो रहा है या ऐसा लगेगा कि खाना फूड पाइप में ही रुका हुआ है या एक दो रोटी खाते ही लगेगा कि उल्टी हो जाएगी या घबराहट हो रही है या बार बार मुंह में थूक आ रहा है या डिप्रेशन भी होता है और वेट कम होना शुरू हो जाता है। तो यह सभी बीमारियां यह संकेत देती हैं कि आपको कोड़ी की समस्या है। 

कोड़ी को कैसे सेट करें ?

यदि पेशेंट को कोड़ी की समस्या है तो पेशेंट को खड़ा कर लेंगे। और दोनों पसली के बीच जो चने जैसा पॉइंट होता है वहां पर हाथ से पुश करके ऊपर की तरफ पुल करना है। दो से तीन बार धीरे-धीरे पुल करना है। इसके बाद इसे छोड़ देना है। इस प्रोसेस को करने से बहुत ज्यादा आराम मिलेगा।

Disclaimer – इस आर्टिकल में Karnal Plus द्वारा आपको बताया हैं कि कैसे आप अपनी नाभि, नले, कोड़ी सेट करके 32 बीमारियों को   ठीक कर सकते है।  आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है। और साथ ही साथ डाक्टर से सलाह जरूर लें।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Dr. Harendra Tyagi

Neurotherapy expert, Neurotherapy Treatment & Training Center

View all posts

श्रेणियां

Dr. Harendra Tyagi

Neurotherapy expert, Neurotherapy Treatment & Training Center