KarnalPlus पर आज हम समझेंगे घर पर आसानी से natural hair color बनाना जिसमे कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता और हमारे बाल खराब नहीं होते।
हम सभी जानते हैं कि डाई और हेयर कलर मे हानिकारक केमिकल होते हैं। जो हमारे बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। बाल उम्र से पहले सफेद होने लगते हैं। बाल क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। बाल रूखे और दो मुहे होने लगते हैं। डैन्ड्रफ हो जाता है। हमारे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं। इसलिये हर बार कंघी करने पर काफी सारे बाल टूटने लगते हैं। और झड़ने भी लगते हैं जिस वजह से बाल कम होने लगते हैं। तो आज हम सीखेंगे नेचुरल हेयर कलर कैसे बनाते हैं।
इसे बनाने के लिए हमे चाहिए चुकंदर(Beetroot)। अगर बालों की ग्रोथ काम है तो एक चुकंदर ले और अगर ग्रोथ ज्यादा हो तो दो चुकंदर । थोड़ी सी मेहंदी और एक ग्लास पानी।
Natural hair color बनाने का तरीका
- सबसे पहले चुकंदर को कद्दू कस कर ले।
- फिर एक कढ़ाई मे एक ग्लास पानी ले और इस कद्दू कस किये हुए चुकंदर को उसमे डाल दे।
- इसे तब तक उबालना है जब तक ये एक ग्लास पानी आधा ना रह जाए।
- फिर इसको छान के एक बर्तन मे चुकंदर का पानी निकाल लेंगे।
- इसमे दो चम्मच मेहंदी मिला लेंगे । मेहंदी के अलावा हम इसमे मेहंदी के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फिर जब ये ठंडा हो जाए तो इसे बालों मे लगा ले।
इसे नहाने से एक घंटे पहले लगाना है और नॉर्मल पानी से धोना है। शैम्पू का प्रोयोग थोड़ा स ही करे। कढ़ाई मे बचा जो चुकंदर का पेस्ट होगा उसे भी चेहरे पर लगा सकते हैं इससे चेहरे का रूखापन दूर होगा, मुँहासे और dark circles भी ठीक होंगे।
Disclaimer – कोई भी उपाय, उपचार या सुझाव अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें और अपने विवेक से काम लें।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook