करनालप्लस के इस आर्टिकल मे Dr. Mayank Porwal से जानेंगे स्किन जलने पर क्या करना चाहिए और कौन कौन सी सावधानियाँ बरतनी चाहिए।
त्वचा या स्किन हमारे शरीर का सबसे ऊपरी परत या कवच होती है। जिस वजन से किसी भी प्रकार की ऊपरी चोट, जलन या किसी और प्रकार की दुर्घटना का असर सबसे पहले त्वचा पर ही दिखता है। इन दुर्घटनाओं मे से ही एक है स्किन का जलना। इसके कारण स्किन मे काफी जलन और दर्द हो सकता है और इसका अगर सही से इलाज ना किया जाए तो ये घाव मे भी बदल सकता है और शायद स्किन पे हमेशा के लिए निशान भी रह जाएँ।
हमारी स्किन की 3 परत होती हैं। सबसे ऊपरी परत होती है एपिडर्मिस(epidermis) उसके नीचे डर्मिस(dermis) और सबसे नीचे होती है हाइपोडर्मिस(hypodermis)। अगर स्किन एपिडर्मिस या डर्मिस तक किसी दुर्घटना के कारण जल गई हो तो इसका इलाज हम घर मे ही कर सकते हैं। लेकिन अगर ये उससे ज्यादा जली हो तो हमे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
स्किन जलने पर क्या करें
- जली हुई जगह को 5 मिनट ठंडे पानी(नल का पानी) के नीचे रखे।
- इसके बाद जली हुई जगह को कॉटन(cotton) के कपड़े से सुखाना है।
- फिर इस पर ऐलो वेरा लगाएँ। ऐलो वेरा disinfectant का काम करेगा और घाव को जल्दी भरने मे भी मदद करेगा।
- ऐलो वेरा जब सूख जाए तो घाव के ऊपर पट्टी(bandage) बांध दें। इससे घाव बार बार किसी चीज से टकराएगा नहीं।
- जब घाव थोड़ा भरने लगे तो इसपे नारियल तेल लगाए और अगर ऐलो वेरा ना मिले तो घाव को 5 मिनट पानी के नीचे रखने के बाद सीधा नारियल तेल भी लगा सकते हैं।
त्वचा जल जाए तो बरतें ये सावधानियाँ
स्किन जलने पर इस पर बर्फ ना लगाएँ या हल्दी जैसी चीजें ना लगाएँ। इससे घाव और बढ़ सकता है। जिस वजह से और ज्यादा जलन या दर्द का सामना करना पड़ सकता है और इस कारण घाव भरने मे काफी टाइम भी लग सकता है। घाव अगर ज्यादा हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ और उनकी सलाह के बाद ही कुछ करें।
Disclaimer – KarnalPlus पर आज स्किन जलने पर क्या करना चाहिए और कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ये बताया गया है। लेकिन कोई भी उपाय, दवा, डाइट, या उपचार करने से पहले Doctor से सलाह अवश्य और अपने विवेक से काम लें।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook