गुर्दे और पित्ताशय की पथरी से पाएँ छुटकारा ऐसे kidney stone gallbladder stone

पथरी क्या है और कैसे बनती है ?

पित्त(Bile) एक ऐसा द्रव(fluid) जिसका काम होता है फैट या चर्बी को फैटी एसिड मे तोड़ना। ये लिवर मे बनता है और पित्ताशय या पित्त की थैली(gallbladder) मे स्टोर होता है। पित्त पाचन क्रिया मे मदद करता है। जब लिवर किसी वजह से ढंग से काम नहीं करता तो इसमे बनने वाला पित्त भी दूषित हो जाता है और ये पित्त पित्ताशय मे जाता है और इससे गैस बनने लगती है। ये गैस धीरे धीरे ठोस(solid) बनने लगती हैं। इसी को स्टोन या पथरी कहते हैं।

तो आज करनालप्लस के इस आर्टिकल मे Naturopath Leena Srigyan से जानेंगे पथरी का इलाज और इससे बचने के तरीके

ये आमतौर पर हमेशा ही बनती रहती है और यूरिन के रास्ते बाहर निकलती निकल जाती है। लेकिन अगर खान पान ज्यादा खराब हो तो इस वजह ये पथरी ज्यादा बनने लगती है और बाहर नहीं आ पाती। क्योंकि ये अंदर ही अंदर जमा होती रहती है जिस वजह से इसका आकार काफी बढ़ जाता है और बाहर नहीं निकल पाता।

पथरी का इलाज करें ऐसे

पथरी बनना वैसे तो एक आम सी बात है लेकिन अगर ये ज्यादा बनने लगे और अंदर ही अंदर इसका आकार बढ़ता रहे तो ये खतरनाक हो सकता है और कई बार इसका दर्द भी बहुत असहनीय होता है। इसलिये आज इस आर्टिकल मे पथरी का इलाज करने वाले 2 तरीकों के बारे मे जानेंगे।

स्टोन का इलाज मैग्नेटिक रिंग से

इस इलाज मे पेट पर एक रिंग और रिंग के बीच मे दो मैग्नेट(magnet) रखे जाते हैं। ये दो मैग्नेट, मैग्नेटिक वाइब्रेशन के द्वारा स्टोन के टुकड़ों को यूरिन की तरफ धक्का देते हैं और इस तरह वो शरीर से बाहर आ जाते हैं।

पथरी

इसको रोज आधा घंटा करना होता है लेकिन ये खुद से न करें ।

पथरी का इलाज जड़ी बूटी से

इस जड़ी बूटी को बनाने के लिए चाहिए 6 नग मुन्नका, 4 चोटी इलाईची, 4 ग्राम मगज(खरबूजे के बीज), 10 ग्राम धागे वाली मिश्री, 6 नग बादाम गिरी । अब इन सबको एक साथ कूटकर पाउडर बना लें।

इस पाउडर को रोज ताजे पानी के साथ पीना है। 2 से 4 हफ्तों टक ऐसा करने पर किड्नी स्टोन या गॉल स्टोन की समस्या खत्म हो जाएगी। जिनको पथरी की समस्या नहीं है वो भी इस पाउडर को बचाव के लिए ले सकते हैं।

Disclaimer- KarnalPlus के इस आर्टिकल में Naturopath Leena Srigyan ने पथरी क्या होती और इसके इलाज के बारे मे बताया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपने विवेक से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Naturopath Leena Srigyan

Naturopath and Holistic healer

View all posts

श्रेणियां

Naturopath Leena Srigyan

Naturopath and Holistic healer