करनाल प्लस के इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे स्विच बोर्ड कैसे साफ करें वो भी बस 5 मिनट मे बिना पानी के।
हम सभी के घर स्विच बोर्ड होते हैं जो समय समय के साथ बहुत काले, पीले और गंदे से दिखने लगते हैं। हम हमेशा घर के बाकी हिस्सों की तो सफाई हमेशा करते हैं लेकिन शायद स्विच बोर्ड साफ नहीं करते। कई बार शायद हम इसपे ध्यान नहीं देते। और कई बार शायद बिजली का झटका लगने के डर से या कहीं हम स्विच बोर्ड या कोई उससे जुड़ी तार या उपकरण खराब ना कर दे इस डर ।
जिस कारण स्विच बोर्ड गंदे से दिखने लगते हैं और हमारे घर की शोभा भी खराब करते हैं। सिर्फ यही नहीं गंदे स्विच बोर्ड जल्दी खराब भी हो सकते हैं जिस कारण इसमे करंट या और कोई दिक्कत आ सकती है। तो चलिए अब समझते हैं स्विच बोर्ड को साफ करने का तरीका । लेकिन उससे पहले हमे कुछ सावधानियाँ बरतनी चाहिए जिससे हमे कोई सफाई करते समय कोई खतरा न हो और स्विच बोर्ड भी खराब ना हो जाए ।
स्विच बोर्ड साफ करने से पहले ये सावधानियाँ बरतें
- स्विच बोर्ड को मेन स्विच से ऑफ या बंद कर दें । जिससे उसमे करंट न आए और साफ करते समय कोई झटका न लगे।
- सफाई करते समय हमेशा प्लास्टिक की या रबर की चप्पल जरूर पहने । नंगे पैर कभी भी बोर्ड साफ न करें ।
- सफाई करते हुए कोई भी गीली चीज इस्तेमाल न करें। जैसे गीला कपड़ा, ब्रश आदि।
स्विच बोर्ड कैसे साफ करें वो भी बस 5 मिनट मे बिना पानी के
बोर्ड साफ करने के लिए चाहिए एक ब्रश, सूखा कपड़ा और पेस्ट। इस पेस्ट को बनाने के लिए चाहिए टूथ पेस्ट और बेकिंग सोडा। इन दोनों को मिल के हमारा पेस्ट तैयार हो जाएगा
सबसे पहले हमे ब्रश मे पेस्ट लगा के स्विच बोर्ड को अच्छे से रगड़ना है। जिससे इसकी सारी गंदगी निकल जाए। ये करने से पहले ऊपर दी हुई सावधानियों का जरूर ध्यान रखें। ब्रश से साफ करने के लिए सूखा कपड़ा लेकर बोर्ड साफ करना है और ऐसा करने बोर्ड चमक उठेगा। ये प्रक्रिया आप अगर 2 से 3 बार करेंगे तो बोर्ड और ज्यादा साफ होगा।
Disclaimer – Karnal Plus पर आज हमने आपको स्विच बोर्ड साफ करने का तरीका बताया है वो भी बिना पानी के 5 मिनट मे। किसी भी इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे तार, बोर्ड, स्विच आदि को साफ करने से पहले मेन स्विच ऑफ जरूर करें और ऊपर दी हुई सारी सावधानियाँ बरतें और कोई भी प्रक्रिया करने से पहले अपने विवेक से काम लें। अगर आप खुद ऐसा नहीं करना चाहते को किसी पेशेवर व्यक्ति की सहायता अवश्य लें।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook