आज के समय में लोग काफी ऑइली और स्पाइसी खाना खाना पसंद करते हैं जो अत्यधिक तेल की मात्रा से बना होता है तथा यह बहुत अधिक शरीर को हानि पहुंचाता है। तेल का सही प्रयोग करना आवश्यक है जैसे तेल की मालिश सर में करनी चाहिए। तथा तेल की मालिश शरीर पर भी करनी लाभदायक है। जो आमतौर पर सभी लोग करते हैं परंतु तेल का प्रयोग हम शरीर के दर्द को ठीक करने में भी कर सकते हैं तेल हमारे शरीर की कई बीमारियों को दूर कर सकता है यदि हम उस तेल का नाभि में सही प्रयोग करें।
इस तेल को नाभि में दो से तीन बूंद डालने से आप अपने पैरों का दर्द, शुगर ,बीपी ,सर्वाइकल ,हृदयरोग ,थाइरोइड जैसी गंभीर बीमारियों को भी ठीक कर सकते हैं। यही नहीं हम आपको इस तेल के इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप उससे अपनी बीमारियों को दूर कर सकते हैं आपको इस प्रोसेस को अच्छे से पढकर समझना होगा जैसे-जैसे हम प्रोसेस बता रहे हैं आप इस तरीके से प्रोसेस को फॉलो करके अपने आप अपने शरीर की तकलीफ को दूर कर सकते हैं।
नाभि में स्टील का प्रयोग करने से इन बीमारियों से राहत
नाभि में तेल का प्रयोग करके हम काफी बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं जैसे पैरों में दर्द होना शुगर, बीपी, सर्वाइकल, हृदयरोग, थाइरोइड आदि। नाभि से हमारी 72000 नस नाडिया जुड़ी रहती हैं जिससे हम अपनी नाभि में तेल डालकर अनेक रोगों को दूर कर सकते हैं। यह बहुत ही लाभदायक होता है।
तेल का प्रयोग करके बीमारियों से बचाव की विधि
यदि आपको पैरों में दर्द ,शुगर, हृदय रोग आदि रोगों की समस्या है तो यह उपचार बहुत ही लाभदायक होगा। अपनी नाभि में दो से तीन बूंद तेल की डालें तथा एक बूंद नाभि के बाहर डालें तथा हाथ से क्लॉक वाइज उस तेल से नाभि के चारो और मालिश करें यह 1 मिनट तक करना है तथा इसके पश्चात 45 मिनट के लिए सीधा लेट जाएं तथा उठने के तुरंत बाद एक गिलास गर्म पानी का पी ले। उसके पश्चात आप अपना नियमित कार्य कर सकते हैं।
नाभि में तेल इसलिए डाला जाता है क्योंकि नाभि से 72000 नस नाडिया जुड़ी होती है तथा यह भी देखा गया है यदि किसी व्यक्ति को कुत्ता काट लेता है तो उसके इंजेक्शन भी नाभि के पास ही लगाए जाते हैं और यदि शुगर की समस्या है तो उस इंसुलिन के इंजेक्शन भी नाभि के पास ही लगते हैं क्योंकि यह शरीर के रोम रोम में सप्लाई करती है इसी कारण तेल का प्रयोग नाभि में करके हम इसका लाभ उठा सकते हैं।
देखा गया है कि काफी लोगों को यह समस्या है तो यह नुस्खा अपनाने के बाद लोगों को काफी आराम मिलता है तथा गंभीर बीमारी को इस उपचार से ठीक किया जा सकता है।
Disclaimer – इस आर्टिकल में हमने आपको नाभि में इस तरह के तेल की दो बूंद डालकर उसे होने वाले फायदे बताए हैं यह सिर्फ आपके लिए सुझाव है कोई भी डाइट, दवाई, उपचार, करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
How to get this oil.
I want to buy the oil for nabbing. How to get