महिलाओं के जीवन में हमेशा एक पर्स की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। पर्स सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट ही नहीं होता है, बल्कि यह उनकी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने का भी एक आवाज होता है। अगर आप एक महिला हैं, तो आपके पर्स में अनेक महत्वपूर्ण चीजें होनी चाहिए जो आपके जीवन को आसान और सुरक्षित बनाती हैं।
करनालप्लस के इस आर्टिकल में Dr. Sonum Garg Sachdeva 11 ऐसी चीजें के बारे जानेंगे जो हर महिला को अपने पर्स में रखनी चाहिए। ये चीजें आपको हर समय तैयार और सुरक्षित रखेंगी, चाहे आप एक उद्योगिनी हों, एक छात्रा हों या घर की ज़िम्मेदार बहू हों। तो चलिए, आइए जानते हैं वो 11 चीजें जो हर महिला को अपने पर्स में संभालनी चाहिए।
11 चीजें जो महिलाओं को पर्स में हमेशा रखनी चाहिए
महिलाओं के पर्स में कुछ और मिले या ना मिले मेकअप और खाने का सामान तो जरूर मिलता है। मगर उन्हें यह नहीं पता कि उनके पास कुछ ऐसी चीजें भी होनी चाहिए जो उन्हें मुश्किल समय में भी काम आ सकते हैं।
पेन
पेन खाली जरूरी चीजें नोट करने के लिए नहीं होता बल्कि महिलाओं को मुश्किल समय में भी काम आता है। जैसे कि जब उनके साथ कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करे तो यह आपके लिए औजार का काम करता है अगर आप किसी व्यक्ति की गर्दन भी इसी मारे तो आप अपना बचाव कर सकते हैं।
सुई धागा और सेफ्टीपिन
अगर कभी आपका कपड़ा कहीं से उधड़ जाए या फट जाए तो यह दो चीज है जो अवश्य काम आती है।
परफ्यूम
यह आपके शरीर को दुर्गंध से तो बचाता ही है मगर इसके साथ-साथ यह आपकी सुरक्षा भी करता है। अगर आपको कोई पीछे से दबोच लिया आपके साथ छेड़छाड़ करें तो आप परफ्यूम उसके मुंह पर छिड़क कर उससे बच सकते हैं।
टिशु पेपर
यह आपको अपने स्वच्छता का ध्यान रखने में मदद करता है अगर आपको कभी पसीना आ रहा हूं कुछ गिर जाए या आप कभी वॉशरूम जाएं तो ऐसी जगहों पर कुछ और नहीं बल्कि टिशू पेपर ही काम आता है।
बैंडेड
यह आपको कभी भी चोट लगे तो उस पर लगाने में काम आती है।
एलफी
अगर चलते हुए कभी आपके सैंडल की हील टूट टूट जाए तो ऐलफी की मदद से आप उसे चिपका सकते हैं।
मॉइस्चराइज़र
यह आपको जब आपकी स्किन ड्राई हो या अपने अपने हाथ या कुछ साफ करना हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पेन किलर
यह आपको आपके सिर में या कहीं पर भी दर्द हो तब इसे ले सकते हैं।
सैनिटाइजर
यह आपको स्वच्छ रखने में और जंग से बचाने में मदद करता है।
न्यूज़पेपर
आप कभी भी अगर बाहर गए इंग्लिश सीट यूज करते हैं तो एक न्यूज़पेपर में उसे फोल्ड कर कर बीच में से थोड़ा सा फाइलें न्यूज़पेपर को खोलने के बाद बीच में एक गोला बन जाएगा इसे इंग्लिश सीट के ऊपर रखें और फिर अपना यूरिन पास करें ऐसा करने से आपकी हाइजीन मेंटेन रहेगी।
सैनिटरी पैड और पॉलिथीन
आपको कभी पीरियड आए और आपको सैनिटरी नैपकिन की जरूरत हो तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और याद रहे कि आप अपने बैग में से पॉलिथीन के अंदर डालकर रखें ऐसा करने से आपको कहीं बाहर शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा कि आपके पर्स में क्या है और पॉलिथीन आपको अपना नैपकिन डिस्कार्ड करने में भी मदद करेगी।
Disclaimer – Karnalplus सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जहां स्वस्थ प्रदाता द्वारा दी गयी जानकारियाँ लोगों तक पहुंचाई जाती है। यहाँ दी गयी कोई भी जानकारी, सलाह, सुझाव, नुस्खा, उपाय, उपचार या थेरेपी आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें और अपनी समझ से काम लें। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या या इससे जुड़े विवादों के लिए Karnal Plus जिम्मेदार नहीं होगा।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें—— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook