इस नुस्खे गंजेपन की समस्या होगी हमेशा के लिए खत्म

बाल झड़ने, बाल टूटने, गंजेपन की समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं। खासकर महिलायें या वो लोग जिनके समय से पहले बाल झड़ रहे हैं। और इस वजह से कई लोग अपना आत्म विश्वास भी खो बैठते हैं। आजकल के बदलते लाइफ स्टाइल के साथ जैसे जैसे हमारा खान पान, रहन सहन और आदतें बदल रही हैं वैसे ही ये समस्या और बढ़ती जा रही है।

गंजेपन का कारण

वैसे तो इसकी कई वजह होती है जिसमे आनुवंशिक सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन इसकी और भी कई अन्य कारण हो सकते हैं। जैसे –

  • खान-पान
  • लंबी या गंभीर बिमारी
  • किसी दवा का साइड-इफेक्ट
  • आईरन या प्रोटीन की कमी
  • तनाव
  • हार्मोनल बदलाव

बालों को बनाए मजबूत और झड़ना रोकें इस नुस्खे से

आज करनालप्लस पर Ajit Vaid Ji से ऐसा नुस्खा जानेंगे जिससे हमारे बाल बनेंगे मजबूत और गंजेपन का कोई डर नहीं रहेगा।

  • इस नुस्खे के लिए सबसे पहले चाहिए आम के ताजे पत्ते
  • इन पत्तों को टुकड़ों मे तोड़ कर मिक्सर के जार मे डाल लें।
  • फिर इसमे थोड़ा पानी मिला दें
  • पानी डालने के बाद जार बंद करके मिक्सर मे अच्छे से पीस लें।
  • पीसने के बाद इसको एक फ़िल्टर से छान लें।
  • छान ने के बाद इसको बालों मे लगा लें और 30-45 मिनट बालों मे लगा कर रखें।
  • 30-45 मिनट बाद इसे बस पानी से धोलें। साबुन या शैम्पू की जरूरत नहीं है।

इसको हफ्ते मे 2 बार लगाने से बाल झड़ने बिल्कुल रुक जाएंगे और गंजेपन की समस्या से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि इससे बालों को हर प्रकार का पोषण मिलता है जैसे – विटामिन- A, विटामिन- B, विटामिन- C ।

इस नुस्खे को बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आम के ताजे पत्तों का ही प्रयोग करें और इसे पीसने के बाद छान कर ही लगाएँ।

Disclaimer- Karnalplus के इस आर्टिकल मे Ajit Vaid Ji आम के पत्तों से एक नुस्खा बनाने की जानकारी दी है जिससे हमारे बाल टूटेंगे नहीं और गंजापन नहीं आएगा। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपने विवेक से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Vaid Ajit Ji

View all posts

श्रेणियां

Vaid Ajit Ji