बीपी, शुगर, हार्ट अटैक, कैंसर होंगे रिवर्स सिर्फ अर्थ तार के करंट से

करनाल प्लस पर Acharya Manish ji के द्वारा बताया गया एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से बीपी, लीवर, किडनी, शुगर, कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों को रिवर्स किया जा सकता है। उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और इस आर्टिकल को अच्छे से समझना होगा।

आजकल के समय में सभी व्यक्ति अधिकतर बीपी, लीवर, शुगर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं। जिन सभी का कारण आजकल डाइट है। आजकल लोग अपने खाने पीने पर ध्यान नहीं देते हैं और फास्ट फूड और ऑयली खाना ज्यादा खाना पसंद करते हैं। जिसमें अधिकतर रिफाइंड तेल मसाले आदि का प्रयोग किया जाता है। जो हमारे शरीर को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। यदि हम साधारण भोजन करें और पानी ज्यादा पिए तो उससे हम इन बीमारियों को काफी ठीक कर सकते हैं या इन बीमारियों से बच भी सकते हैं। आइए अब समझते हैं इन बीमारियों से लड़ने के उपाय।

नीम और करेले से उपाय

नीम और करेले को पीसकर किसी बड़े बर्तन में डाल लें और उसमें अपने दोनों पैरों को अच्छे से डुबो ले और कुछ समय तक पैरों को उसी के अंदर रखें उससे हमारे मुंह में भी कड़वा टेस्ट आता है क्योंकि हमारे पैर उस मिक्सचर को absorb कर लेते हैं । जो हमारी पूरी बॉडी के खून को और नर्वस सिस्टम को क्रॉस करता हुआ जीभ तक आता है। तो इससे हम अपनी पूरी बॉडी को चार्ज कर सकते हैं। और यह शुगर बीपी जैसी प्रॉब्लम में बहुत हेल्पफुल ट्रीटमेंट है।

कैंसर

बिना दवाई के बीपी, शुगर, लीवर, किडनी, हार्ट अटैक, कैंसर जैसे रोग को ठीक किया जा सकता है

बीपी, लीवर, किडनी, शुगर, कैंसर, हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से ठीक हो जाएंगे। सबसे पहले एक गढ़ा खोद लेंगे और उसके अंदर एक तार डाल देंगे जिसके आगे कॉपर की प्लेट लगा देंगे। और तार के दूसरी तरफ एक और कॉपर की प्लेट लगा देंगे और उसे पैर पर लगा देंगे। बॉडी में अर्थिंग के बहुत ज्यादा फायदे होंगे।

अर्थिंग करने के लिए कॉपर की प्लेट की जरूरत पड़ती है और एक वायर की जरूरत होती है। यदि आप गड्ढे में अर्थिंग नहीं कर सकते हैं तो आप एक 3 प्लग लेंगे और उसमें नीचे वाले दो पिन नहीं होने चाहिए। और उसके बाद आप एक तार में एक्साइड कॉपर की प्लेट लगा देंगे और दूसरी साइड 3 प्लग लगा देंगे। और उस प्लग को बोर्ड में लगा देना है उसके द्वारा भी आप अर्थिंग दे सकते हैं।

यह प्रोसेस आपको रात को सोते हुए आसानी से कर सकते हैं क्योंकि लगभग 8 घंटे व्यक्ति सोता है या सोने से पहले यह प्रोसेस करके सो जाएं। तो इससे काफी आराम मिलेगा। यदि किसी को माइग्रेन की प्रॉब्लम है सर में दर्द है जोड़ों में दर्द है या बॉडी के किसी भी पाठ में दर्द है तो इस प्रोसेस को करने से 3 से 4 दिन के अंदर ही आराम देखने को मिलेगा। और बॉडी में काफी पॉजिटिविटी आएगी। 

डॉ अनु के द्वारा बताया गया बीपी शुगर हार्ट में प्रॉब्लम पर अर्थिंग का क्या प्रभाव पड़ता है?

जब नंगे पैर जमीन पर खड़े होते हैं तो इलेक्ट्रॉन का प्रभाव धरती से हमारे शरीर की ओर चलता है और उसका काफी इफैक्ट पड़ता है। और उससे आरबीसी की एग्रीगेशन है वह कम हो जाती है। अर्थात खून गाढ़ा नहीं होता पतला ही रहता है जिसके कारण बीपी की समस्या नहीं होती है। 

 अर्थ तार से करंट के क्या-क्या फायदे हैं? 

  • अर्थ के सर्वे से जो इलेक्ट्रॉन है उन्हें बॉडी absorb कर लेती है। 
  • यदि किसी को हार्ट की प्रॉब्लम होती है तो उसके लिए भी अर्थिंग बहुत अच्छा काम करती है।
  • यदि किसी को हीमोग्लोबिन की प्रॉब्लम है तो अर्थिंग से वह ठीक हो जाती है। यह रिसर्च द्वारा पता किया जा चुका है। इससे ब्लडवाइसो सिटी ठीक होती है। और ब्लड पतला होता है।
  • जिन व्यक्तियों को बीपी की बहुत ज्यादा समस्या रहती है और वह उनकी दवाई खाते हैं तो अर्थिंग करने से उनकी वह दवाई आसानी से छूट जाएगी। 
  • अर्थिंग करने से हमारा छठी इंद्री(sixth sense) एक्टिव होती है। इसलिए अर्थिंग हमारे लिए बहुत अच्छा है।

Disclaimer – इस आर्टिकल में Karnal Plus द्वारा आपको बताया हैं कि कैसे आप बीपी, शुगर, लीवर, किडनी, हार्ट अटैक, कैंसर जैसे रोग  सिर्फ अर्थ तार से करंट लगाते ही ठीक कर सकते है। यह प्रोसेस आपको किसी एक्सपर्ट से ही कराना है। आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है। और साथ ही साथ डाक्टर से सलाह जरूर लें।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Acharya Manish Ji

Ayurveda and Meditation Guru

View all posts

श्रेणियां

Acharya Manish Ji

Ayurveda and Meditation Guru