Karnal Plus के आज के आर्टिकल मे हम जानेंगे सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस(Cervical Spondylitis) के कारण , लक्षण और इसका इलाज एक आयुर्वेदिक थेरपी से ।
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का कारण
- लगातार कई घंटों तक बैठना
- गलत मुद्रा मे सोना
- रीड़ की हड्डी या गर्दन पर चोट
Cervical Spondylitis के लक्षण
- सिरदर्द
- गर्दन मे दर्द और अकड़न
- चक्कर आना
- उलटी होना
सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस का इलाज ग्रीवा बस्ती थेरपी से
ग्रीवा का अर्थ होता है गर्दन और बस्ती का मतबल होता है पकड़े रहना । ये एक ऐसी आयुर्वेदिक थेरपी है जिसमे सर्वाइकल का इलाज किया जाता है आयुर्वेदिक तेल के द्वारा।
ग्रीवा बस्ती थेरपी की प्रक्रिया –
- इस थेरपी मे सबसे पहले मरीज को पेट के बल लेटा देते हैं।
- फिर उसकी गर्दन के पास आते की एक गोल सी परत बनाई जाती है।
- उसके बाद उस परत के अंदर धीरे धीरे एक एक स्पन्ज से गरम आयुर्वेदिक महानारायण तेल गिराते है।
ये 30-40 मिनट का प्रोसेस होता है। इस थेरपी से सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के कारण ज नसें बंद हो चुकी थी वो खुलने लगती हैं और आराम मिलता है।
Disclaimer – कोई भी उपाय, सुझाव, दवा या डाइट से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपने विवेक से काम ले।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook