Acharya Manish ji के द्वारा सुझाया गया एक ऐसा तरीका जिसके द्वारा लिवर खराब होने से पहले ये संकेत देता है और पहले से ही ध्यान देकर इसको ठीक किया जा सकता है। उसके लिए आपको Karnal Plus द्वारा दिए गए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा और इस आर्टिकल को अच्छे से समझना होगा।
आजकल ऑयली और स्पाइसी खाना बहुत समस्या उत्पन्न करने लगा है। खाना हमारे हेल्थ के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन हमें खाने में सही चीजों का चयन करना चाहिए। हमेशा हल्की और हेल्दी चीजों को ही अपनी डाइट में ऐड करना चाहिए । जिससे लीवर आसानी से उसे हजम कर सकें अन्यथा यदि ऑयली और स्पाइसी खाना रेगुलर डाइट में लिया जाए तो उससे हमारे लीवर में बहुत ज्यादा नुकसान होगा ।
उससे एसिड बनने लगता है और गैस की समस्या हो जाती है। जिसके कारण लीवर बहुत ज्यादा इफेक्टिव होता है और लीवर में प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाती है। यदि किसी के लीवर में कोई प्रॉब्लम है तो उसके लिए आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं कि कैसे लीवर खराब होने से पहले कुछ संकेत देता है और कैसे हम लीवर की प्रॉब्लम को भी आसानी से ठीक कर सकते हैं?
यदि लीवर खराब रहता है तो बीपी की समस्या, शुगर की समस्या यह सभी समस्या देखने को बार-बार मिलती है।
लिवर का इलाज मालिश से
पेशेंट को सीधा लेटा लेंगे उसके बाद उस पेशेंट की पेट पर हर्बल तेल की मालिश कर देंगे उसके बाद अरंडी के पत्त्तों का पेट पर लेप कर देंगे। अर्थात पेट पर पत्तों को लगाकर छोड़ देंगे। जिससे यह पत्ते बॉडी की गर्मी को चूस लेंगे। और यदि बढ़ा हुआ पित्त है तो उसे भी यह पत्ते और तेल ठीक कर देंगे।
खराब लिवर का इलाज उदर बस्ती से
सबसे पहले पेशेंट को सीधा लिटा लेंगे उसके बाद आयुर्वेद में एक उदरबस्ती नाम की एक टेक्निक है। यह टेक्निक पेट की, लीवर की बढ़ी हुई गर्मी, खराब किडनी को वापस जिंदा करने में सक्षम है अर्थात इन सभी समस्याओं को ठीक कर देती है। क्योंकि पेट के इस एरिया में जितनी भी टाक्सीसिटी इकट्ठी हो गई है जब गर्मी इकट्ठी हो गई है। यह उड़द की दाल का मेटेरियल बनता है। इस प्रोसेस को जब पेट पर अप्लाई करते हैं तो इसे उदर बस्ती बोलते हैं।
यही मेटेरियल यदि घुटनों पर अप्लाई करते हैं तो उसे जानू बस्ती बोलते हैं परंतु इसमें ऑइल बदल जाता है, इसी प्रकार यदि गर्दन पर इस मेटेरियल का प्रयोग किया जाता है तो इसे ग्रीवा बस्ती बोलते हैं। इसमें भी तेल बदल जाता है। यदि कोई औरत मां ना बन रही हो या किसी के अंडाणु में प्रॉब्लम हो या किसी की यूट्रस में प्रॉब्लम हो तो उसके लिए उदर बस्ती बहुत इफेक्टिव होती है बस इन सभी में अलग-अलग तेल का प्रयोग किया जाता है।
लिवर खराब होने से पहले क्या क्या संकेत देता है?
यदि लीवर खराब होता है तो सबसे पहला सिम्टम्स जो होता है वह गैस बनने की प्रॉब्लम होती है।
यदि लीवर खराब होना शुरू होता है तो दूसरा सिम्टम्स तेजाब बनना या एसिड बनना होता है।
क्या है लीवर को ठीक करने के उपाय ?
पहला उपाय
इमली और आलूबुखारे को रात को भिगो कर छोड़ देना है और सुबह उसी पानी में दोनों चीजों को अच्छे से मैश कर लेना है। और इसके बाद इसे झान लेना है यह एक प्रकार का जूस बन जाएगा। इस जूस को सुबह खाली पेट 15 मिनट तक नीचे उकड़ू बैठकर 1- 1 घूट करके पीना है। तो यह रामबाण का काम करेगा। और यदि लीवर ठीक रहेगा तो किडनी भी ठीक रहेगी। शुगर, बीपी, जोड़ों के दर्द में आदि समस्याएं भी काफी ठीक हो जाएंगी। क्योंकि लीवर ही हमारी बॉडी का मुख्य आधार है।
दूसरा उपाय
इसमें सबसे पहले सेब का सिरका, शहद और नींबू लेंगे। और तीनों का एक- एक चम्मच रस ले लेंगे। इन तीनों को मिलाकर पीना है। यह भी लीवर की टाक्सीसिटी को खत्म करने में काम करेगा। और पेट को साफ करने में भी यह बहुत अच्छा काम करेगा।
तीसरा उपाय
इसमें आर्क के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है। यह सबसे इफेक्टिव तरीका है। यदि किसी को जौंडिस है या लिवर फेल है या किडनी भी फेल होने पर है तो यह आर्क के पत्ते बहुत फायदा करेंगे। कहीं-कहीं पर आर्क के पत्ते को मदार भी कहा जाता है। यह पत्ता यदि बीच से तोड़ा जाता है तो इसके अंदर से दूध जैसा निकलता है। यह जंगली पता है यह स्वयं से ही उगता है।
इसके पत्ते को पीस कर चटनी बना लेनी है। और एक केले को छीलकर बीच से काट लें और इस चटनी को उस केले पर लगा ले। और इसे सुबह खाली पेट खाना है। इस प्रोसेस से 2 से 3 दिन में ही जॉन्डिस पूरा खत्म हो जाता है। यदि कोई पीलिया और लिवर खराब की समस्या से परेशान है तो इस प्रोसेस से दो-तीन दिन में ही काफी आराम मिल जाएगा।
लीवर की समस्या से ही हमारी सभी बीमारियां जुड़ी रहती है। जैसे – फेफड़े , हार्टकी प्राब्लम, पेट, छोटी आत, बड़ी आंत और किडनी फेल की समस्या भी लीवर की समस्या से ही जुड़ी है। क्योंकि लीवर ही हमारे भोजन को पचाने का काम करता है। लेकिन आज के समय में लीवर में बहुत प्रॉब्लम होने लगी है जैसे लिवर फैटी होने लगा है, लिवर फाइब्रोसिस होने लगा है, और 3rd स्टेज लिवर सिरोसिस हो जाता है। तीसरी कंडीशन तक पहुंचने से पहले ही लीवर कुछ सिम्टम्स देता है उन्हें पहचानना बहुत जरूरी है। इससे बचने के लिए इन सभी बातों और उपाय को ध्यान में रखना है।
Disclaimer – इस आर्टिकल में Karnal Plus द्वारा आपको बताया हैं कि कैसे आप लिवर फेल होने से पहले 5 संकेतों से पहचान सकते हैं और समय से पहले लीवर की समस्या को ठीक कर सकते हैं। आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है। और साथ ही साथ डाक्टर से सलाह जरूर लें।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook