मशरूम एक ऐसा फंगस है। जिसे सदियों से खाया जा रहा है। इसका प्रयोग दवा की तरह भी होता है। कई पारंपरिक डॉक्टर और वैद्य इसका इस्तेमाल उपचार के लिए करते आ रहे हैं। मशरूम में ना के बराबर फैट और बहुत कम मात्रा मे कैलोरी पाई जाती है। इसमें कुछ मात्रा में फाइबर और अन्य पोषक तत्व होते हैं। जिस वजह से ये खाने मे टेस्ट के साथ ही साथ हेल्थी भी होता है।
ये पौधे नहीं हैं, और इनकी खेती या इनको उगाने के लिए अलग तरह की परिस्थितियों की आवश्यकता होती है। तो आज करनालप्लस के इस आर्टिकल मे जानेंगे एक ऐसा तरीका जिससे अपने घर पर ही सिर्फ कुछ आसान सी मिलने वाली चीजों की मदद से मशरूम उगा सकते हैं और इन घर पर उगे मशरूम को बड़े आराम से खा भी सकते हैं।
मशरूम उगाए घर पर ऐसे
मशरूम को घर पर ही बड़ी आसानी से उगाया जा सकता वो भी बस एक पॉलीथिन मे। इसके लिए किसी बड़ी जगह या किसी औज़ार की जरूरत भी नहीं है। इसे कोई भी बड़े आराम से कर सकता है। लेकिन इसके इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा।
इसको उगने के लिए नमी और 15 से 25 डिग्री के तापमान की आवश्यकता होती है और इसके लिए चाहिए मशरूम के बीज(mushroom seeds) और गोबर की खाद(fertilizer), भूसा, रेत, काले रंग की पॉलीथिन।
- कोई भी खाली बाल्टी मे आधी बाल्टी पानी लें।
- इसमे कुछ भूसा डालें और इसे 12 से 24 घंटे के लिए भीगने के लिए छोड़ दें।
- 12 से 24 घंटे बाद बाल्टी का सारा पानी सूख जाएगा और वो पानी इस भूसे मे नमी की तरह आ जाएगा।
- फिर एक काली पॉलीथिन लें और उसमे पहले थोड़ा सूखा भूसा डालें फिर सूखे भूसे के ऊपर बाल्टी वाला भूसा डालें।
- फिर इस भूसे मे गोबर से बना खाद डालें।
- खाद डालने के बाद इस पॉलीथिन मे चारों तरग मशरूम के बीज डाल दें।
- बीज डालने के बाद इसके ऊपर फिर गोबर का खाद डालना है।
- फिर इस पॉलीथिन को रबर बैंड या धागे से बांध दें।
- बांधने के बाद इस पॉलीथिन के चारों तरफ, लकड़ी की तीली से छोटे छोटे छेद करने हैं ताकि हवा आती जाती रहे।
- अब घर की कोई ऐसी जगह जहां रोशनी ना आती हो वहाँ थोड़ी सी रेत डाल दें(रेत से मशरूम का तापमान बना रहता है) और इस पॉलीथिन को वहाँ रख दें।
- इस पॉलीथिन पर रोजाना हर 24 घंटे मे दो बार फव्वारे वाली बोतल(sprinkling bottle) से पानी देना है। ताकि इसकी नमी बनी रहे।
एक पॉलिथीन मे 2 से 3किलो मशरूम तैयार की जा सकती है। इस प्रक्रिया मे 30-35 दिन लगते हैं। 30-35 दिन बाद इस पॉलीथिन को खोलकर, एक चाकू की मदद से ये मशरूम काट कर निकल सकते हैं और इन्हे धो कर, साफ करके खा सकते हैं। इन मशरूम को बटन मशरूम भी कहते हैं जो मार्केट मे सबसे ज्यादा बिकने वाले मशरूम होते हैं।
KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact
Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook