Plum Blossom therapy से गंजापन, झड़ते बाल, सफेद बालों की समस्या होगी खत्म।

Plum Blossom therapy- गिरते, टूटते, झाड़ते बाल और असमय सफेद होते बाल ये बालों से जुड़ी ये समस्याएँ आजकल बहुत आम हो गई हैं और जब बाल ज्यादा टूटने या झड़ने लगते हैं तो गंजापन की समस्या शुरू हो जाती है। बालों से जुड़ी इन्ही सारी समस्या के बारे में विस्तार से जानेंगे आज करनालप्लस के इस आर्टिकल में Naturopath Leena Srigyan से। सबसे पहले समझेंगे बालों के असमय टूटने, झड़ने, सफेद होने और गंजेपन का कारण और फिर जानेंगे उस Plum Blossom therapy के बारे में जिससे बालों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

बालों के असमय टूटने, झड़ने, सफेद होने और गंजापन का कारण

  • बाल टूटने, झड़ने आदि का सबसे पहला कारण है कि किडनी और लिवर सही से काम नहीं कर रही है, चाहे इनसे जुड़ी ब्लड टेस्ट ये कहें की ये बिल्कुल ठीक हैं।
  • लड़कियों में अगर बालों की कोई समस्या आ रही है तो हार्मोनल असंतुलन(hormonal imbalance) इसका बहुत बाद कारण होता है।
  • आजकल के युवा बालों में काफी ज्यादा केमिकल पदार्थों का प्रयोग करते हैं जैसे हेयर कलर, हेयर जेल, हेयर क्रीम आदि। इन समबे हानिकारक केमिकल होते हैं जिनसे बाल खराब होते हैं।

गंजापन, बाल गिरने, टूटने की समस्या से मिलेगा छुटकारा Plum Blossom therapy से

इस थेरेपी में प्रयोग की जाती है एक छोटी सी हथोड़ी जिसके आगे छोटी छोटी सुइयां लगी होती हैं। इसको प्लम ब्लौसम हैमर(Plum Blossom hammer) और इस थेरेपी को प्लम ब्लौसम थेरेपी(Plum Blossom therapy) कहते हैं। ये एक्यूप्रेशर थेरेपी का ही भाग है।

गिरते, टूटते, सफेद होते बालों के लिए घरेलू नुस्खा

आज के युवा बालों में हेयर ऑइल या तेल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते। जिस वजह से बालों को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता। इसलिये बालों में तेल लगाना बहुत जरूरी है।

पहला नुस्खा– इसके लिए सबसे अच्छा रहेगा नारियल का तेल। 3 चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच नींबू का रस। दोनों को मिलकर बालों की जड़ों में मालिश करें। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और नए बाल अन्य शुरू हो जाएंगे।

दूसरा नुस्खा- एक चम्मच आंवला पाउडर को पानी के साथ पीकर रोजाना सोएँ। आंवला के सेवन के बाद कुछ नहीं खाना है। पानी पी सकते हैं। 3 महीने तक आंवला पाउडर का सेवन करने पर ना सिर्फ बाल अच्छे होंगे बल्कि चेहरे पे दिखने वाली थकावट और गायब हुई रौनक भी लौट आएगी।

Disclaimer- Karnalplus के इस आर्टिकल में Naturopath Leena Srigyan द्वारा बालों से जुड़ी समस्या का इलाज बताया गया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट, थेरेपी या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपनी समझ से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Naturopath Leena Srigyan

Naturopath and Holistic healer

View all posts

श्रेणियां

Naturopath Leena Srigyan

Naturopath and Holistic healer