Room Heater- सर्दियों के लिए परफेक्ट रूम हीटर चाहिए ? तो हमेशा रखें इन बातों का ध्यान।

सर्दियाँ का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है। ये हीटर कमरे को रखते हैं और इस तरह कड़कड़ाती ठंड में काफी राहत देते हैं । लेकिन क्या इनका इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए सही होता ? रूम हीटर लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस तरह का रूम हीटर स्वस्थ के लिए सही होता है।

आज करनालप्लस के इस आर्टिकल में हम इन्ही सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेंगे। लेकिन रूम हीटर का चुनाव या इनके बारे में जान ने के लिए जरूरी है ये समझना की रूम हीटर कितने प्रकार के होते हैं और इनमें क्या अंतर होता है।

रूम हीटर

रूम हीटर के प्रकार

हीटर खरीदने से पहले ये समझना जरूरी है की अलग अलग रूम हीटर किस प्रकार काम करते हैं और इनका हमारे स्वस्थ पर क्या असर होता है। मुख्य रूम से 4 प्रकार के रूम हीटर होते हैं और ये सारे अलग अलग पद्धति पर करते हैं। इनमे सबसे पहला हीटर है-

क्वार्ट्ज रूम हीटर(Quartz heater)

इसमें 2 हीटींग रॉड होती हैं। इसमे जरूरत के अनुसार एक टाइम पर दोनों रॉड चला सकते हैं या एक रॉड बंद रख सकते हैं एक चला सकते हैं। ये काफी सस्ते भी मिलते हैं। लेकिन ये सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं होते क्योंकि ये गर्मी पैदा करने के साथ कमरे मे मौजूद सारी आक्सिजन(oxygen) और नमी(moisture) खत्म कर देते हैं।

अगर कमरे मे कोई रोशनदान, खिड़की या हवा आने जाने का रास्ता ना हो तो आक्सिजन और नमी की कमी की वजह से ऐसे हीटर परेशान कर सकते हैं। खासकर उन लोगों को जिनको पहले से सांस लेने में तकलीफ हो जैसे अस्थमा के मरीज या फिर छोटे बच्चे।

ब्लोअर फैन हीटर(Blower fan heater)

इसमे सामने किसी प्रकार के रॉड नहीं होते। लेकिन इसके ऊपर होता है exhaust फैन और इससे ये कमरे की सारी हवा और आक्सिजन खीच कर इसको गरम करके बाहर की ओर फेंकता है। इससे भी कमरे की नमी और आक्सिजन खत्म हो जाती है। इसलिये ऐसे हीटर से भी अस्थमा के रोगियों को काफी दिक्कत हो सकती है।

कार्बन रूम हीटर

ये हीटर खरीदते हुए तो सस्ते पड़ते हैं। लेकिन ये बिजली काफी लेते हैं जिस वजह से बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। लेकिन ये भी अन्य हीटर की तरह कमरे की आक्सिजन को खत्म करता है और इस वजह से सेहत के लिए नुकसानदेह होता है।

ऑइल हीटर(Oil Heater)

ये हीटर वैसे तो बहुत महंगे होते हैं और बिजली भी काफी लेते हैं। लेकिन सीधे सीधे आक्सिजन को खत्म नहीं करते क्योंकि ये धीरे धीरे कमरे को गरम करते हैं। इसलिये ऐसे हीटर से नुकसान कम होता है। इसका ये भी फायदा है कि इस हीटर से आग लगने का डर नहीं रहता और इससे करन्ट का खतरा भी नहीं होता है।

रूम हीटर प्रयोग करते समय इन बातों का रखें खयाल

  • हीटर का कम से कम प्रयोग करें। क्योंकि लंबे प्रयोग से ये हीटर कमरे की सारी आक्सिजन और नमी सोख लेते हैं।
  • रूम हीटर का प्रयोग करते समय ध्यान रखें की कमरे में हवा आने जाने की सुविधा हो। इसलिये कमरे का दरवाजा, खिड़की या कोई रोशनदान खुला रखें। जिससे आक्सिजन भरपूर मात्र में आती रहे।
  • हीटर कमरे की नमी को खत्म कर देते हैं इसलिये कमरे में एक पानी से भरी बाल्टी जरूर रखें जिससे नमी बरकरार रहे।

Karnalplus के इस आर्टिकल में आपको रूम हीटर के प्रकार और हमारे शरीर पर इसके प्रभाव के बारे में बताया है।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Karnal Plus

Karnal Plus prime motto is to provide home remedies , basic tips to improve health and fitness with various therapy like acupressure, Ayurveda, nature therapy, home remedies, naturopathy, yoga, facial yoga, home workout, yoga for women, gharelu nuskhe, reflexology, therapy

View all posts

श्रेणियां

Karnal Plus

Karnal Plus prime motto is to provide home remedies , basic tips to improve health and fitness with various therapy like acupressure, Ayurveda, nature therapy, home remedies, naturopathy, yoga, facial yoga, home workout, yoga for women, gharelu nuskhe, reflexology, therapy