Zero Volt Therapy- गम्भीर रोग रीवर्स होंगे ये तार लपेट कर

करनाल प्लस पर आज हम Dr. B. R. Choudhary से जानेंगे Zero Volt Therapy के बारे मे एक ऐसी थेरपी जिसमे सिर्फ एक तार की मदद से कई सारे गंभीर से गंभीर रोग ठीक किये जाते हैं।

नींद ना आना, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बॉडी पेन, डिप्रेशन ये सब आजकल आम समस्याएँ बन चुकी हैं और हर तीसरा इंसान इनमे से किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है। और आम तौर पे या तो हम ऐसी समस्या की अनदेखी करते हैं और हमेशा परेशान रहते हैं या काफी लोग दर्द निवारक गोलियां अर्थात पैन किलर या नींद आने की दवा आदि लेते रहते हैं जिनसे ऐसी तकलीफ कुछ समय के लिए तो शायद दब जाती है हमे आराम मिलता है।

लेकिन लंबे समय के लिए ऐसी दवा का प्रयोग और गभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। क्यों ऐसी दवाएँ हमारे हार्ट, लिवर, और अन्य मत्वपूर्ण अंगों पर काफी विपरीत असर डालती हैं। और शायद जब तक ये समझ आता है तो बहुत देर हो जाती हैं। इसलिये Karnal Plus के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे एक ऐसी थेरपी के बारे मे जिसमे किसी दवा या इन्जेक्शन का प्रयोग नहीं किया जाता। ये थेरपी कहलाती है।

क्या है ज़ीरो वॉल्ट थेरेपी Zero Volt Therapy

किसी भी इंसान को खासकर जो बीमार इंसान है, उनको ज़ीरो वोल्ट पे रख दिया जाए कुछ घंटों के लिए तो उनकी बिमारी अपने आप ठीक हो जाती है, ये है ज़ीरो वोल्ट थेरेपी

हमारे शरीर के अंदर एलेक्ट्रो मैग्नेटिक वेव्स (electro magnetic waves ) होती हैं। और इन वेव्स की वोल्टेज अगर 0 कर दी जाए तो काफी सारी बीमारियाँ ठीक हो सकती हैं। जैसे हम किसी उपकरण की वोल्टेज चेक करने के लिए हम voltmeter का प्रयोग करते हैं वैसे ही हम अपने शरीर की वोल्टेज भी इससे चेक कर सकते हैं।

अपने शरीर की वोल्टेज को 0 करने के लिए एक तांबे की तार(copper wire) का एक सिरा जमीन के एक फुट अंदर तक डालते हैं और दूसरा उस उपकरण से जोड़ते हैं जिसको हमे शरीर के किसी भी दर्द वाले हिस्से पे लगाना है । इससे होता ये है की जमीन या earthen से होते हुए electrons हमारे शरीर मे प्रवेश कर जाते हैं और हमारे शरीर के वोल्टेज को ज़ीरो कर देते हैं। इससे अर्थ(earth) का वोल्टेज और हमारा वोल्टेज एक हो जाता है और ऐसा होने पर शरीर की बीमारियाँ ठीक होने लगती हैं। और इसका असर बस 45 मिनट से एक घंटे मे देखा जा सकता है।

Disclaimer – KarnalPlus पर दी गई किसी भी जानकारी, उपाय, दवा, डाइट, या तरीके को अपनाने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। और अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

Medical Nutritionist, Ph. D. in Diabetes, (AIU, Zambia)

View all posts

1 comment

श्रेणियां

Dr. Biswaroop Roy Chowdhury

Medical Nutritionist, Ph. D. in Diabetes, (AIU, Zambia)