पाइल्स- ये देसी नुस्खा हर तरह की बवासीर का निचोड़ Piles Hemorrhoids

क्यों होती है बवासीर ? बवासीर होने का कारण

बवासीर होने का मुख्य कारण है कब्ज(constipation)। लेकिन इसकी और भी कई वजह हैं जैसे- पानी कम पीना, शराब, सूखे नशे, आदि। बवासीर मे अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण शरीर मे खून की कमी का भी खतरा हो सकता है।

इसलिये आज करनालप्लस के इस आर्टिकल में Vaid Ajit Ji से जानेंगे एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में जिसका इस्तेमाल कर करे बवासीर की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

इस देसी नुस्खे को बनाने का तरीका

  • इस नुस्खे को बनाने के लिए चाहिए पकी हुई निंबोली(नीम का फल) और मुनक्का दाख(बड़ी मुनक्का)।
  • सबसे पहले 20 ग्राम निंबोली लेकर उसका छिलका उतार लें। इसके अंदर निंबोली गिरी मिलेगी।
  • फिर 2 मुनक्का लें और इसके बीज निकाल लें।
  • इसके बाद 20 ग्राम निंबोली की गिरी और 2 बिना बीज वाला मुनक्का लेकर एक हमाम दस्ते मे अच्छे से पीस लें।
  • फिर चाहे तो इसकी छोटी-छोटी चने के बराबर गोलियां भी बना सकते है या ऐसे ही खा सकते हैं।

इस नुस्खे को सेवन करने की विधि

  • इस औषधि की चने जितनी मात्रा लेकर सवेरे शाम 2 बार पानी के साथ पानी के साथ लेना है।
  • सवेरे उठते ही खाली पेट और रात को सोते समय या सोने से पहले।
  • इस देसी औषधि को 10-15 दिन के अंदर खाना है और ज्यादा लंबे समय तक नहीं रखना है।

बवासीर के इलाज के लिए ये सावधानियाँ जरूर बरतें

  • देसी घी जरूर खाएँ ।
  • हरी सब्जियां खूब खाएँ ।
  • चाय, लाल मिर्च, आलू। दूध जैसी चीजों का सेवन ना करें।
  • पानी ज्यादा पियें। चावल, दही जैसी ठंडी चीजें खाएँ और गरम खाने से परहेज करें।

Disclaimer– Karnalplus के इस आर्टिकल में Vaid Ajit जी ने बवासीर को ठीक करने का एक घरेलू नुस्खा बताया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट, थेरेपी या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपनी समझ से काम ले।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Vaid Ajit Ji

View all posts

श्रेणियां

Vaid Ajit Ji