दाद खाज खुजली सोरायसिस चर्म रोग या त्वचा से संबंधित रोग आज कल बहुत आम समस्या बन चुके हैं। इन समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे हमारा खान पान, जीवन शैली आदि। जब हमारे शरीर और खून में काफी विषैले पदार्थ इकट्ठा हो जाते हैं और हमारी किडनी और लिवर इसे शरीर के बाहर नहीं निकाल पते तो इसका असर त्वचा पर भी दिखने लगता है।
इस सभी समस्या पर अगर अगर वक्त रहते ध्यान दिया जाए तो इनका इलाज संभव है। इसलिये आज KarnalPlus के इस आर्टिकल में Naturopath Sandeep Yogacharya से समझेंगे इन सभी रोगों का घरेलू इलाज प्राकृतिक तरीकों से।
दाद खाज खुजली चर्म रोग सोरायसिस होगी ठीक इस प्राकृतिक तरीके से
इस तरीके के लिए चाहिए नीम के पत्ते, गिलोय, चिरायता, गोरखमुंडी, लाल चंदन, सौंफ और अजवाइन।
- इस सभी चीजों को बराबर मात्रा मे लेकर मिला लें
- फिर इनकी एक चम्मच बराबर मात्रा लेकर पानी में घोल लें।
- फिर इसको रात भर के लिए छोड़ दें।
- सवेरे इस पानी को किसी बर्तन में लेकर गैस पर धीमी आंच पर उबालना है।
- जब ये उबलता पानी आधा रह जाए तो इसे छानकर ठंड करके पीना है।
सवेरे खाली पेट इस पानी को पीने से त्वचा से जुड़ी समस्याओं में काफी फायदा मिलता है।
दाद, एक्जिमा और अन्य चर्म रोगों के लिए घरेलू उपचार
इस उपचार के लिए चाहिए तुलसी के पत्ते और कच्ची हल्दी।
तुलसी के पत्तों के साथ कच्ची हल्दी को एक सील बट्टे पर अच्छे से कूट लें। फिर इसे त्वचा पर जिस जगह दाद या अन्य कोई समस्या हो वहाँ लगा लें। इससे किसी भी तरह के चर्म रोग में काफी लाभ होगा।
त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने के लिए करें ये परहेज
- बैगन, भिंडी, अरबी जैसी सब्जियों का सेवन ना करें।
- चाय, कोल्डड्रिंक, पिज्जा, बर्गर जैसी चीजों का सेवन ना करें।
Disclaimer – Karnalplus के आर्टिकल में Naturopath Sandeep Yogacharya ने दाद खाज खुजली चर्म रोग सोरायसिस जैसी बिमरियों को ठीक करने का घरेलू नुस्खा बताया है। कोई भी उपाय, सुझाव, दवा, डाइट, थेरेपी या नुस्खा आजमाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले और अपनी समझ से काम ले।