कंपन थेरपी से खोले शरीर की 72 हज़ार नस नाड़ियों की ब्लॉकऐज

Neurotherapist Neeraj Sharma के द्वारा बताया गया कंपन थेरपी का एक ऐसा तरीका जिसके द्वारा शरीर की 72,000 नस नाडिया तुरंत खुल जाती हैं। सिर्फ एक थेरेपी की मदद से ही।

आजकल सभी व्यक्तियों में अधिकतर कुछ ना कुछ प्रॉब्लम पाई जाती हैं। जिसमें नसों की प्रॉब्लम बहुत नॉर्मल बात है। जिसके कारण जहां की नस ब्लॉक होती है वहां पर बहुत ज्यादा पेन होता है। जैसे फ्रोजन शोल्डर, सर्वाइकल की प्रॉब्लम या रीड की हड्डी में प्रॉब्लम। अधिकतर सभी को इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमारी 72000 नस नाडिया रीड की हड्डी से होकर गुजरती हैं ।

तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप सिर्फ एक थेरेपी की मदद से 72000 नस नाड़ियों की ब्लॉकेज को आसानी से खोल सकते हैं।

सिर्फ कंपन अथवा वाइब्रेशन की मदद से शरीर की 72000 नस नाडिया कैसे तुरंत खुल जाती हैं और कैसे इंस्टेंट पेशेंट को आराम मिलता है ?

यदि किसी पेशेंट की कमर में प्रॉब्लम है या कमर की नसों में ब्लॉकेज है। तो हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमारी रीड की हड्डी एक पाइप की तरह होती है और इसी के अंदर से सारी नस नाडिया पूरे शरीर के अंदर जाती हैं। यदि रीड की हड्डी में कोई नस ब्लॉक हो जाती है तो उसको कंपन थेरेपी के द्वारा ठीक किया जा सकता है। यह बहुत सिंपल थेरेपी है परंतु इस थेरेपी को जानना और समझना बहुत ज्यादा जरूरी है। और इस थेरेपी को बहुत ही ध्यान से करना है।

डिजिटल मशीन के द्वारा कंपन थेरपी कैसे करें

सबसे पहले मशीन को ऑन कर लेंगे। यह एक डिजिटल मशीन है जिसको टच द्वारा चलाया जा सकता है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। मशीन को स्टार्टिंग में कम नंबर पर ही चलाना है। यदि कोई व्यक्ति ज्यादा मोटा है तो हम टच द्वारा वाइब्रेशन को बढ़ा या घटा सकते हैं।

कंपन थेरपी से ब्लॉक नसे ठीक करना

सबसे पहले पेशेंट को उल्टा लेटा लेंगे और पेशेंट के पेट के नीचे एक सॉफ्ट तकिया रख देंगे। जिससे पेशेंट की कमर वाला पोर्शन हल्का सा ऊपर उठा रहे। और जहां पर पेशेंट को प्रॉब्लम है वहां पर हम कंपन थेरेपी देंगे। यदि किसी पेशेंट की कमर की नस ब्लॉक है तो वहां पर डिजिटल मशीन को रखेंगे और यह एक अलग तरह का अटैचमेंट है।

उसके बाद गन को रखकर ऑन कर देंगे और नसों को स्टिम्युलेट करेंगे। इस थेरेपी से इंस्टेंट रिजल्ट मिलता है। इससे काफी जल्दी आराम पेशेंट को मिलता है। जिससे सारी ब्लॉकेज नसें खुल जाती हैं। जब मशीन से थेरेपी करते हुए ऊपर तक पहुंच जाते हैं तो उसके बाद दोबारा नीचे आना है।

हाथ से कैसे हम कंपन थेरेपी को घर में कर सकते हैं

सबसे पहले पेशेंट को उल्टा लेटा लेंगे और पेशेंट के पेट के नीचे एक सॉफ्ट तकिया रख देंगे। जिससे पेशेंट की कमर वाला पोर्शन हल्का सा ऊपर उठा रहे। पेशेंट को ऐसी जगह पर लेटा लेंगे जहां पर पेशेंट बिल्कुल कंफर्ट हो। बेड पर पेशेंट कंफर्टेबल नहीं। उसके बाद आपको कोई ऐसी चीज लेनी है जो बेलन के आकार की हो।

हम एक पाउडर का डब्बा भी ले सकते हैं। कोई भी कांच का गिलास या वस्तु नहीं लेनी है। उसके बाद रीड की हड्डी को छोड़कर सबसे पहले उसके साइड में पाउडर का डब्बा सीधा रखकर प्रेस करेंगे और हल्का हल्का 6 बार क्लॉक वाइज घुमाएंगे। और दो बार एंटी क्लॉक वाइज घुमाएंगे। इसी प्रकार दूसरी साइड भी यह प्रक्रिया रिपीट करेंगे।

प्रेशर बहुत ही कम रखना है। आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि यह ट्रीटमेंट केवल नस ब्लॉक में ही प्रयोग किया जाएगा ना कि कमर दर्द में क्योंकि कमर दर्द और नस ब्लॉक दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं। हाथ द्वारा की गई मसाज से यदि मशीन द्वारा की गई मसाज की कंपेयर करते हैं तो मशीन द्वारा की गई मसाज ज्यादा यूज़फुल होगी हाथ द्वारा की गई मसाज से। आप यदि मशीन से यह प्रक्रिया करेंगे तो उसका रिजल्ट ज्यादा अच्छा होगा।

Disclaimer – इस आर्टिकल में Karnal Plus द्वारा आपको बताया हैं कि कैसे आप कंपन थेरेपी की मदद से 72000 नस नाड़ियों की ब्लॉकेज नसों को ठीक कर सकते है। यह प्रोसेस आप स्वयं के द्वारा नहीं कर सकते है। इस प्रोसेस को करने के लिए आपको किसी एक्सपर्ट के पास ही जाना चाहिए। आपको कुछ भी करने से पहले कोई भी आर्टिकल से सुझाव लेने से पहले अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल जरूर करना है।

KarnalPlus से संपर्क करने लिए यहाँ क्लिक करें —— KarnalPlus Contact

Karnal Plus के Facebook पेज पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें —— Karnal Plus Facebook

Neurotherapist Neeraj Sharma

Neurotherapist

View all posts

श्रेणियां

Neurotherapist Neeraj Sharma

Neurotherapist